'गोल्ड' की सक्सेस से खुश है मौनी रॉय, कुछ इस अंदाज में दिखाई दीं

By: Priyanka Maheshwari Sun, 19 Aug 2018 11:25:53

'गोल्ड' की सक्सेस से खुश है मौनी रॉय, कुछ इस अंदाज में दिखाई दीं

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार 'Akshay Kumar' की 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'गोल्ड Gold' ने बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की है। वहीं इस फिल्म से डेब्यू कर रही और फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय 'Mouni Roy' फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं और अपने बेहतरीन अभिनय के लिए काफी तारीफ बटोर रही हैं। मौनी इससे पहले ‘कस्तूरी’, ‘नागिन’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे चर्चित टीवी सीरियल से अपनी अलग आॅडियंस खड़ी कर चुकी हैं। फिल्म में मौनी काफी पारंपरिक अंदाज में दिखाई दी हैं। मौनी का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जसमें वो काफी हॉट अंदाज में फोटो सूट करती हुई नजर आ रही हैं।

‘गोल्ड’ की सक्सेस से मौनी काफी खुश नजर आ रही हैं। हाल ही में इंडिया टीवी से बात करते हुए मौनी रॉय ने कहा- ‘आॅडियंस की ओर से फिल्म को मिले रिस्पॉन्स से मैं बहुत उत्साहित, रोंमाचित और खुशी महसूस कर रही हूं। हमारी फिल्म अभी दो दिन पहले ही रिलीज हुई है और हमें इसकी क्लियर पिक्चर इस हफ्ते के खत्म होने के बाद ही पता चल सकेगी। इस बीच मैं चीजों को ओवर एक्साइटमेंट में मिक्स नहीं करना चाहती हूं। जब फिल्म सक्सेसफुल हो जाएगी तभी मैं बहुत ज्यादा खुश और इसके लिए थैंकफुल हो सकूंगी।’ मौनी का कहना भी ठीक ही है कि अभी फिल्म को रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए हैं। फिल्म सक्सेसफुल रही या एवरेज ये तो रविवार के नतीजे आने के बाद ही पता चल सकेगा, लेकिन बॉक्स आॅफिस पर जरूर फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है।

A post shared by FiFaFoo (@filmfashionfood) on

A post shared by FiFaFoo (@filmfashionfood) on

गोल्डन ड्रेस में दिखीं मौनी

मौनी ने हाल ही में एक लेटेस्ट फोटोशूट करया है। इस फोटोशूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटो शूट में मौनी गोल्डन वन पीस ड्रेस में काफी हॉट और खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। फोटोशूट के दौरान मौनी ने हाई हील्स के साथ पहनी हुई हैं। इस फोटो शूट के दौरान मौनी ने अपने बाल खोल रखे हैं। जिससे वो और हॉट नजर आ रही हैं। मौनी के इस फोटो शूट को वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। मौनी ये फोटो शूट एक ब्रांड के लिए कर रही हैं।

अपनी एक्टिंग जर्नी को लेकर मौनी रॉय ने कहा- ‘मैं अपनी आॅडियंस के लिए हमेशा से थैंकफुल रही हूं, क्योंकि टेलीविजन पर मैंने जब एक्टिंग की शुरुआत की थी तभी से मेरे पास मेरे ईमानदार फैंस हैं। वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे और मेरी जर्नी को सपोर्ट किया। कभी-कभी मुझे लगता है कि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिया, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने हमेशा मेरे काम को सराहा है। उन्होंने हमेशा मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल जर्नी में मेरा सपोर्ट किया है और मैं हमेशा सोशल मीडिया पर उनके कमेंट्स को पढ़ती हूं। फैंस से इस तरह के प्यार को पाकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं और मैं भी उन्हें बेहद प्यार करती हूं। मैं कोशिश करती हूं कि मैं उन्हें अपने काम से मायूस न करूं। मैं हमेशा अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करती हूं।’

bollywood,mouni roy,gold,Akshay Kumar ,बॉलीवुड,मौनी रॉय,गोल्ड,अक्षय कुमार

ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'गोल्ड' बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 'गोल्ड' ओपनिंग डे की कमाई के मामले में इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म बन गई है। बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'गोल्ड' ने पहले दिन 25.25 करोड़ रुपये की कमाई की। 'गोल्ड' से पहले तीसरे नंबर पर 'बागी 2' का कब्जा था। इस लिस्ट में नंबर एक पर फिल्म 'संजू' है, जबकि दूसरे स्थान पर 'रेस 3' बनी हुई है। 'गोल्ड' के साथ रिलीज हुई 'सत्यमेव जयते' पहले दिन 20.52 करोड़ रुपये की कमाई कर इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com