रानी मुखर्जी के साथ अपने खास रिश्ते पर बोले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती

By: Sandeep Gupta Fri, 09 Feb 2018 2:47:24

रानी मुखर्जी के साथ अपने खास रिश्ते पर बोले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती

वर्ष 2014 में ‘मर्दानी’ में आखिर बार नजर आई अभिनेत्री रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी कम बैक फिल्म ‘हिचकी’ को लेकर चर्चाओं में हैं। आदित्य चोपड़ा निर्मित और सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा निर्देशित ‘हिचकी’ रानी मुखर्जी के करियर के लिए बहुत ही महत्त्वाकांक्षी फिल्म है। वही हाल ही में इस फिल्‍म के प्रमोशन के लिए रानी टीवी के शो 'डांस इंडिया डांस' के सेट पर पहुंचीं। रानी मुखर्जी 'डांस इंडिया डांस' के शो में गेस्‍ट बनी नजर आएंगी। वही शो के दौरान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने रानी मुखर्जी के साथ अपने खास रिश्ते के बारे में बताते हुए कहा कि रानी उनके लिए हमेशा एक बच्ची रहेंगी।

bollywood,mithun chakroborty,rani mukerji,dance india dance,hichki,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,मिथुन चक्रवर्ती,रानी मुखर्जी,डांस इंडिया डांस,हिचकी

उन्होंने कहा, "रानी की मासी देबाश्री रॉय बंगाल की शीर्ष अभिनेत्री रह चुकी हैं। मैं कभी नहीं भूल सकता कि उन्होंने मेरे संघर्ष भरे दिनों में बहुत साथ दिया। मैं उनके घर पर खाना खाता था। रानी हमेशा मेरे लिए एक बच्ची रहेंगी।" इस पर रानी ने कहा, "इसलिए मैं मिथुन दा को मामा कहती हूं और उनसे प्यार करती हूं।" 'डांस इंडिया डांस सीजन 6' का प्रसारण टेलीविजन चैनल जीटीवी पर होता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com