'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के सीक्वल में मानुषी छिल्लर नहीं, अफवाहों पर लगा विराम

By: Priyanka Maheshwari Fri, 19 Jan 2018 11:54:32

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के सीक्वल में मानुषी छिल्लर नहीं, अफवाहों पर लगा विराम

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में एंट्री करने की अफवाह इन दिनों सुर्खियों में थी लेकिन फिल्मकार करण जौहर ने गुरुवार को उन अफवाहों का खंडन किया। करण ने रेंमड क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड के दौरान मीडिया को बताया कि "इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। हमें मानुषी की उपलब्धियों पर गर्व है। जिस शो में वह जीती उसकी मैंने मेजबानी की और मैंने उनकी क्षमता देखी। मैं उनसे मिलने के लिए उत्साहित हूं। भारत के लिए खिताब जीतने के बाद से मैंने उनसे मुलाकात नहीं की, लेकिन अभी कुछ भी बातचीत नहीं हुई है।"

वैसे भले ही करण ने इस खबर का खंडन कर दिया हो लेकिन जिस तरह से करण, मानुषी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि अपनी आगामी फिल्म के लिए उनके दिमाग में कहीं ना कहीं मानुषी का नाम जरुर है।

करण जौहर को उनकी किताब 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' केलिए लोकप्रिय च्वॉयस पुरस्कार की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ लेखक के रूप में सम्मानित किया गया था। यह उनकी बायोग्राफी है।

करण ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, "मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि इतने सारे लोग मेरी जिंदगी को लेकर उत्साहित थे।"

करण जौहर आगामी प्रोडक्शन की फिल्म 'ड्राइव' और 'राजी' को लेकर उत्साहित हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com