रीक्रिएट हुआ ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’, नजर आएंगे अमिताभ के साथ बहू बेटा और शाहरुख खान

By: Geeta Sat, 26 Jan 2019 6:31:26

रीक्रिएट हुआ ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’, नजर आएंगे अमिताभ के साथ बहू बेटा और शाहरुख खान

अस्सी के दशक में दूरदर्शन पर एक गीत ने जबरदस्त धूम मचाई थी। यह गीत था ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बिने हमारा’। इस गीत पंडित भीमसेन जोशी ने गाया था। उस समय इसका प्रीमियर 05 अगस्त 1988 को दूरदर्शन पर हुआ था। इस गीत में उस समय की विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों को शामिल किया गया था। लेकिन सबसे ज्यादा इस गीत में बॉलीवुड के सितारे नजर आए थे। उस वक्त इस गीत में अमिताभ बच्चन, जितेन्द्र, मिथुन चक्रवर्ती, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान, शर्मिला टैगोर, तनूजा, कमल हासन, स्वयं पंडित भीमसेन जोशी, बालाकृष्णमूर्ति और बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण नजर आए थे।

देश की संस्कृति-सभ्यता को दर्शाते गीत ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ का हाल ही में रीक्रिएटेड वर्जन तैयार किया गया और अब जारी किया जा रहा है। जिसमें एक बार फिर से अमिताभ बच्चन को शामिल किया गया है। इस बार बॉलीवुड से उनके अतिरिक्त उनके पुत्र अभिषेक और पुत्रवधू ऐश्वर्या राय को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त इस गीत में इस बार बॉलीवुड की ‘खान तिकड़ी’ और जूही चावला भी नजर आएंगे।

इस गीत को लेकर हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख ने कहा है कि ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ के रीक्रिएटेड वर्जन का हिस्सा बनना उनके लिये गर्व की बात है। साथ ही एक और कारण है जिसके चलते वह इसमें शामिल हुए हैं। शाहरुख ने बताया कि जब उन्होंने इस गाने को पहली बार सुना था तक वे 20 या 21 साल के रहे होंगे। तब से उन्हें इस गीत से काफी लगाव है। ऐसे में इसका हिस्सा बनना उनके लिए बेहद गर्व की बात है। इसके अलावा एक और कारण है कि उन्होंने अपने साथी कलाकारों के साथ इस गीत के रीक्रिएशन को खासा इंजॉय भी किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com