रिलीज हुआ 'गली गुलियां' का ट्रेलर, साइकोलॉजिकल ड्रामा में दिखेंगे मनोज बाजपेयी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 18 Aug 2018 4:23:18

रिलीज हुआ 'गली गुलियां' का ट्रेलर, साइकोलॉजिकल ड्रामा में दिखेंगे मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी का नाम उन एक्टर्स में शुमार हैं जो अपनी एक्टिंग और हमेशा ही अलग और चैलेंजिंग रोल करने के लिए जाने जाते हैं। मनोज बाजपेयी 'Manoj Bajpayee' अपनी फिल्मों और एक्टिंग के लिए अक्सर ही सुर्खियां बटोरते हैं और जल्द ही वह एक बार फिर इसी तरह की एक फिल्म ला रहे हैं और फिल्म का नाम 'गली गुलियां' है। हालांकि, यह एक साइक्लोजिकल थ्रिलर फिल्म है।

मनोज बाजपेयी, नीरज काबी 'Neeraj Kabi' और रणवीर शौरी 'Ranvir Shorey' की फिल्म ‘गली गुलियां – इन दि सैडोज Gali Guliyan’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में मनोज का किरदार रहस्यमई लग रहा है, जबकि नीरज काबी एक दफा फिर से ग्रे शेड में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में मनोज और नीरज के सीन इंटेस हैं और यह ​एक दमदार कहानी होने की ओर इशारा कर रहे हैं। फिल्म की कहानी पुरानी दिल्ली के आस-पास बुनी गई है। ट्रेलर में मनोज एक बच्चे को बचाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन एक सीन में रणवीर शौरी का किरदार मनोज बाजपेयी से कहता है कि तुम बच्चे को नहीं बल्कि खुद यहां से निकलना चाहते हो। फिल्म का ट्रेलर उत्सुकता जगाने वाला है।

आपको बता दें, यह फिल्म पिछले साल बुसान फिल्म फेस्टिवल में रिलीज की गई थी लेकिन भारत में इस फिल्म को 7 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर को कुछ वक्त पहले ही रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर में मनोज बाजपेयी एक बच्चे के बारे में और उसे बचाने के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर के एक सीन में वह अपने एक दोस्त से यह कहते हुए भी नजर आते हैं कि उन्हें उस बच्चे को बचाना है।

बता दें, इस फिल्म का निर्देशन दिपेश जैन ने किया है और फिल्म को दिपेश और शुची जैन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। 2017 में फिल्म को बुसान फिल्म फेस्टिवल में इन द शैडो नाम से रिलीज किया गया था। जिसके बाद फिल्म को 20 से ज्यादा फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया। हालांकि, भारत में फिल्म को 'गली गुलियां' के नाम से 7 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में शहाना गोस्वामी, नीरज काबी, रणवीर शोर्य और ओम सिंह जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com