‘उरी’ का 4थे वीकेंड में बाहुबली-2 पर आक्रमण, चकनाचूर किया रिकॉर्ड
By: Geeta Mon, 04 Feb 2019 3:02:23
बॉक्स ऑफिस पर पिछले तीन दिन बेहतरीन साबित हुए हैं। शुक्रवार से रविवार को बॉक्स ऑफिस पर रूपयों की बरसात हुई है। इन तीन दिनों में दो फिल्मों—मणिकर्णिका: झांसी की रानी व उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक—से बॉक्स ऑफिस को 34 करोड़ से ज्यादा की रिवेन्यू हासिल हुई है। ‘मणिकर्णिका’ ने जहाँ 15.50 करोड़ का कारोबार किया, वहीं दूसरी ओर ‘उरी’ ने इसे मात देते हुए 18.67 करोड़ का कारोबार करके ट्रेड को हैरान कर दिया है। पिछले कुछ वर्षों में प्रदर्शित हुई फिल्मों में किसी फिल्म का 4थें वीकेंड में इतना कारोबार करना अपने आप में एक मिसाल बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड प्रभास अभिनीत एस.एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 का था, जिसे भी उरी ने नेस्तनाबूद कर दिया है।
#UriTheSurgicalStrike biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2019
Week 1: ₹ 71.26 cr
Week 2: ₹ 62.77 cr
Week 3: ₹ 37.06 cr
Weekend 4: ₹ 18.67 cr
Total: ₹ 189.76 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.
#UriTheSurgicalStrike is winning hearts, setting new benchmarks and rewriting the record books... Inches closer to ₹ 200 cr... [Week 4] Fri 3.43 cr, Sat 6.53 cr, Sun 8.71 cr. Total: ₹ 189.76 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2019
#UriTheSurgicalStrike creates HISTORY... Smashes Day 23 and Day 24 records held by #Baahubali2...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2019
Day 23: #Baahubali2 ₹ 6.35 cr... #Uri ₹ 6.53 cr
Day 24: #Baahubali2 ₹ 7.80 cr... #Uri ₹ 8.71 cr
Now #Uri holds the record of highest Day 23 and Day 24.
MONSTROUS HIT! pic.twitter.com/mh21dFLq0z
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने रविवार को अपने प्रदर्शन के 24 दिन पूरे कर लिए हैं। 4थे वीकेंड में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 3.43 करोड़, शनिवार को 6.53 करोड़ और रविवार को 8.71 करोड़ का कारोबार करते हुए कुल 18.67 करोड़ कमा लिए हैं। इन आंकड़ों को मिलाकर उसकी 24 दिन की कुल कमाई 189.76 करोड़ हो चुकी है। अब यह फिल्म शेष वर्किंग दिनों में 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी।
‘उरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही जारी रखते हुए एस.एस.राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली-2’ को पीछे छोड़ दिया है। विक्की कौशल व यामी गौतम अभिनीत इस फिल्म ने 23वें और 24वें दिन की कमाई में बाहुबली-2 को मात दी है। शनिवार को 23वें दिन उरी ने जहाँ 6.53 करोड़ का कारोबार किया है, वहीं बाहुबली ने इस दिन 6.35 करोड़ का कारोबार किया, 24वें दिन उरी ने बॉक्स ऑफिस पर 8.71 करोड़ का कारोबार किया जबकि बाहुबली-2 ने 24वें दिन सिर्फ 7.80 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।
बॉक्स ऑफिस पर गत सप्ताह प्रदर्शित हुई कंगना रनौत अभिनीत और निर्देशित फिल्म भी ‘उरी’ की कामयाबी को रोकने में असफल सिद्ध हुई है। उल्टे मणिकर्णिका को उरी से बॉक्स ऑफिस पर लगातार मात मिल रही है। जहाँ 2रे वीकेंड में मणिकर्णिका ने बॉक्स ऑफिस पर 15.50 करोड़ का कारोबार किया है वहीं उरी ने 18.67 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को बहुत आगे रखा है। अब यह फिल्म 4थे सप्ताह के गुुरुवार तक इस वर्ष की पहली 200 करोड़ी फिल्म होने की सम्भावनाओं पर खरी उतरने की तैयारी में है।
#Manikarnika biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2019
Week 1: ₹ 61.15 cr
Weekend 2: ₹ 15.50 cr
Total: ₹ 76.65 cr
India biz.#Manikarnika benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 5
₹ 75 cr: Day 10