संजय दत्त पर महेश भट्ट का बड़ा खुलासा, 'सुबह उठते ही सबसे पहले हेरोइन के बारे में सोचते थे'

By: Priyanka Maheshwari Sun, 07 Jan 2018 10:37:20

संजय दत्त पर महेश भट्ट का बड़ा खुलासा, 'सुबह उठते ही सबसे पहले हेरोइन के बारे में सोचते थे'

संजय दत्त के साथ कई सुपरहिट फिल्में देने वाले मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट ने हाल ही में संजय दत्त की निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। उन्होंने रेडियो शो ‘भट्ट नेचुरली’ में संजय दत्त पर बात करते हुए कहा कि संजय दत्त के लिए नशे की लत से निपटना बेहद मुश्किल था। एक समय ऐसा था जब वह सुबह उठते ही सबसे पहले हेरोइन के बारे में सोचते थे।

संजय 'कब्जा', 'सड़क' और 'दुश्मन' जैसी फिल्मों के लिए महेश के सह-स्वामित्व वाली विशेष फिल्म्स के साथ काम कर चुके हैं।

वही पिछले साल पूजा ने बताया था कि वह 'सड़क 2' पर काम कर रही हैं। यह वर्ष 1991 की हिट फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है।

उन्होंने कहा, "हम 'सड़क 2' बना रहे हैं, जिसमें हम संजय दत्त के वास्तविक और वर्तमान समय को दिखा रहे हैं। हम फिल्म में अवसाद के विषय पर काम कर रहे हैं लेकिन, हम एक व्यावसायिक फिल्म बना रहे हैं।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com