साल 2018 की दूसरी हिट साबित हुई ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, कमाए इतने करोड़ रुपए

By: Priyanka Maheshwari Thu, 08 Mar 2018 2:56:10

साल 2018 की दूसरी हिट साबित हुई ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, कमाए इतने करोड़ रुपए

फरवरी के अन्तिम शुक्रवार को प्रदर्शित हुई निर्देशक लव रंजन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ वर्ष की दूसरी हिट फिल्म के रूप में स्थापित हो गई है। इस फिल्म ने बुधवार तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 73 करोड़ का कारोबार करके स्वयं के साथ-साथ फिल्म उद्योग को हैरान कर दिया है। इस फिल्म को इतनी बड़ी सफलता मिलेगी इसकी उम्मीद निर्माता निर्देशक को भी नहीं थी।

मंगलवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.62 करोड़ और बुधवार को अनुमानत: 2.50 करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि अभी तक बुधवार के आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं हुए हैं। इस हिसाब से अब फिल्म की कुल कमाई 73 करोड़ रूपये हो चुकी है। गौरतलब है कि फिल्म की लागत मात्र 30 करोड़ रूपये ही है।

इस फिल्म को लेकर युवाओं के बीच बड़ा क्रेज देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में वे इस फिल्म को जमकर देख रहे हैं। फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है, जो इससे पहले ‘प्यार का पंचनामा’ बना चुके हैं। फिल्म की कहानी रोमांस के इर्द गिर्द घूम रही है। फंडा वही पुराना है लडक़ी यानी की आफत।

प्यार और कॉमेडी को फिल्मी परदे पर कैसे उतारना है ये लव रंजन बखूबी जानते हैं। फीकी दाल में घी का तडक़ा तब लग गया जब सिंगर हनी सिंह का एक रीमिक्स गाना इस मूवी में फिल्माया गया। फिल्म के तीनों सितारों नुसरत भरुचा, सनी सिंह और कार्तिक आर्यन ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में सफलता प्राप्त कर ली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com