मामला उलझा, दोबारा हो सकता है श्रीदेवी का पोस्टमार्टम !
By: Priyanka Maheshwari Tue, 27 Feb 2018 09:16:55
मशहूर ऐक्ट्रेस श्रीदेवी की दुबई में मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने में और भी देर हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई। फॉरेंसिक रिपोर्ट भी जारी कर दी गई है। इस रिपोर्ट ने श्रीदेवी के हार्ट अटैक आने की बात को झूठा साबित कर दिया है। श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश पाए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद मामला अब और भी उलझता नजर आ रहा है। पुलिस अभी तक मौत के पूरा घटनाक्रम की पुष्टि नहीं कर पाई है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के जारी होने के बाद दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत के मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।
होटल के जिस कमरे में श्रीदेवी की मौत हुई उस पूरे फ्लोर को सील कर दिया गया है। वहीं, अब पुलिस एक्ट्रेस के फोन रिकॉर्ड को भी ट्रेस करने में लगी है। बोनी कपूर का बयान भी दोबारा लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को अपने कब्जे में ले लिया है। हाउसकीपिंग स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। शव को भारत लाने के लिए जिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की जरूरत है वह अब जांच पूरी होने के बाद ही मिलेगी। श्रीदेवी की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस उन कड़ियों को एक बार फिर सिलसिलेवार रीक्रिएट करने की कोशिश कर रही है। पुलिस की कोशिश है कि इस तरह वह मामले की तह तक पहुंच सके, कि आखिर कैसे और किन हालात में एमिरेट्स टावर के रूम नंबर 2201 में उनका शव मिला।
बता दे, पुरे मामले की जांच फिलहाल दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के हवाले है। दुबई के लीगल एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर पब्लिक प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट को आगे की जांच के लिए फिर पोस्टमॉर्टम की जरूरत महसूस होती है तो वह संबंधित विभाग को पार्थिव शरीर को मृतक के देश भेजने से रोक भी सकते हैं।
खलीज टाइम्स ने दुबई पुलिस के हवाले से बताया है कि पब्लिक प्रॉसिक्यूशन अब जांच कर रहा है कि आखिर किन हालातों में श्रीदेवी बाथटब में डूब गईं। खलीज टाइम्स ने डॉक्टर इब्राहिम अल मुल्ला लीगल कंसल्टेंट की एक्सपर्ट अनुराधा के हवाले से बताया है कि प्रवासियों की प्राकृतिक और अप्राकृतिक मौत सहित सभी मामले पुलिस जांच के बाद सरकारी अभियोजन को ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। अनुराधा के मुताबिक अगर पब्लिक प्रॉसिक्यूशन को आगे की जांच और दोबारा पोस्टमॉर्टम की जरूरत महसूस होती है तो वह मृतक के शरीर को उनके देश वापस भेजने से रोक भी सकता है। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अभी भी जनरल डिपार्टमेंट ऑफ फरेंसिक एविडेंस में रखा हुआ है।