परिवार को सौंपा गया श्रीदेवी का पार्थिव शव, सेलिब्रेशंस क्लब में सुबह 11 बजे तक हो सकेंगे आखिरी दर्शन
By: Priyanka Maheshwari Tue, 27 Feb 2018 4:47:06
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत मामले में उनके पति बोनी कपूर को क्लीनचिट दे दी गई है और श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिया गया है। शव भारत ले जाने की मंजूरी मिल चुकी है। बोनी कपूर समेत पूरा परिवार शव को लेकर वापिस मुंबई आएगा। डिपार्टमेंट श्रीदेवी की मौत के मामले में अब कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर चुका है। मीडिया से बात करते हुए दुबई पुलिस ने बताया कि श्रीदेवी की मौत से जुड़े केस को बंद कर दिया गया है। दुबई की जांच एजेंसियों ने इस मामले में पहले ही किसी तरह के साजिश के ऐंगल को खारिज कर दिया था। पुलिस ने परिजनों और भारतीय वाणिज्य दूतावास को श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को ले जाने का अनुमति पत्र दे दिया है।
Dubai Public Prosecution has approved release of Indian actress Sridevis body to her family after completion of a comprehensive investigation into circumstances of her death. The case has now been closed: Dubai Media Office #Sridevi
— ANI (@ANI) February 27, 2018
शव के रात 11.30 बजे तक मुंबई पहुंचने के आसार हैं। मिली खबर के मुताबिक दुबई से करीब 6.30 बजे फ्लाइट निकलेगी। इस फ्लाइट से श्रीदेवी का शव भारत लाया जायेगा। जिस प्लेन से परिवार के सदस्य लौटेंगे वह प्लेन अनिल अंबानी का है। खबर आ रही है कि बुधवार सुबह 11 बजे लोखंडवाला के सेलिब्रेशंस क्लब में श्रीदेवी के आखिरी दर्शन होंगे और दोपहर एक बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हांस में हो सकता है।