श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाने की अनुमति मिली
By: Priyanka Maheshwari Tue, 27 Feb 2018 1:11:34
मशहूर अदाकारा श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है। बताया जा रहा है कि दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट ने श्रीदेवी की मौत के मामले में कानूनी प्रक्रियाओं को लगभग पूरा कर लिया है। इतना ही नहीं, श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाने की अनुमति भी मिल गई है। कभी भी इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। पब्लिक प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट इस मामले में जल्द ही अपनी रिपोर्ट जारी करने वाला है। इस संबंध में एक चीज स्पष्ट है कि अबतक फाइनल क्लियरंस लेटर परिजनों को नहीं मिला है और संभावना है कि जल्द ही मिल जाएगा।
मौत पर सियासत शुरू
समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह का कहना है कि श्रीदेवी कभी शराब नहीं पीती थीं जबकि दुबई के डॉक्टरों द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में उनके शरीर में अल्कोहल के अंश मिलने की बात कही गई है। साथ ही उनकी मौत का कारण गलती से डूबना बताया गया है। वही अब इस मामले में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने एक चौकाने वाली बात बोल डाली। उन्होंने कहा स्वामी ने श्रीदेवी की हत्या की आशंका जताई है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि बाथटब में डूबकर मरना संभव नहीं लगता। स्वामी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी जिक्र करते हुए कहा है कि अभिनेत्रियों से दाऊद के नाजायज रिश्तों पर भी हमें थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेरी राय में ये मौत नहीं बल्कि हत्या है।