चौथे बच्चे की प्लानिंग में हैं शाहरुख खान!

By: Priyanka Maheshwari Fri, 08 June 2018 07:28:23

चौथे बच्चे की प्लानिंग में हैं शाहरुख खान!

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलेब हैं। शाहरुख समय-समय पर #Asksrk सेशन के जरिए फैन्स से सोशल मीडिया पर बातें करते रहते हैं। इस सेशन में वह अपने फैन्स के सवालों के जवाब भी देते हैं। इसी दौरान उनसे एक फैन ने चौथे बच्चे की प्लानिंग के बारे में भी पूछ लिया।

शाहरुख़ के पास हाजिरजवाबी में जिस अंदाज जवाब दिया है उसे सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है। आपको बता दे कि शाहरुख अपने फैंस से बहुत प्यार करते हैं और उनसे जुड़े रहने की. पूरी कोशिश भी करते है। जिसके कारण वह अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से उनके सवालों का जवाब देते हैं।

शाहरुख से #asksrk सेशन के दौरान एक यूजर ने चौथे बच्चे के बारे में पूछा। यूजर ने लिखा- ओह माय गॉड... ओह माय गॉड... मुझे याद है मैंने एक सपना देखा था कि तुम चौथा बच्चा चाहते हो। यह बहुत पागलपन भरा था और बहुत स्वीट भी। शाहरुख ने यूजर के सवाल का जवाब देते हुए लिखा - ओह माय गॉड ओह माय गॉड बेहतर होगा कि मैं अबराम के कपड़े बचा कर रखूं अगर कहीं तुम्हारा सपना सच हो गया तब ये काम आएंगे। शाहरुख अपने फैंस से सीधा जुड़ने के लिए #ASKSRK हैशटैग चलाते है। जिससे वह अपने फैंस से सीधे तौर पर जुड़ते है।

बता दें कि इससे पहले भी शाहरुख ने चौथे बच्चे की प्लानिंग को लेकर हिंट दे चुके हैं। शाहरुख खान बहुत जल्द अपनी आने वाली फिल्म ‘सैल्यूट’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। फिल्म में शाहरुख भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com