केरल : बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आईं पूनम पांडे, उठाया यह कदम
By: Priyanka Maheshwari Wed, 22 Aug 2018 1:11:11
केरल Kerala Floods 100 साल की सबसे भयानक बाढ़ की तबाही से इस वक्त जूझ रहा है। 370 से ज़्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 8 लाख से ज़्यादा लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। भीषण तबाही से केरल को बचाने के लिए कई लोग मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। दुनिया के कई देश और उनकी सरकारें, गैर-सरकारी संगठन और अन्य संस्थाएं इस त्रासदी के समय में केरलवासियों के साथ खड़ी हो रही हैं।
कई बॉलीवुड सितारों ने जहां अपने फैंस से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की है तो कई सितारे खुद इस मदद के लिए आगे आकर पैसे डोनेट कर रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट सनसनी पूनम पांडे Poonam Pandey भी केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई हैं। उन्होंने अपनी तेलगु फिल्म लेडी गब्बर सिंह की पूरी फीस केरल रिलीफ फंड में दान दे दी है। यही नहीं पूनम ने अपने और भी दोस्तों, रिश्तेदारों, फैंस, फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।
सुशांत सिंह राजपूत ने दिए 1 करोड़
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 'Sushant Singh Rajput' ने एक ऐसा काम किया है जो अपने आप में काफी अनोखा और काबिले तारीफ है। सुशांत ने एक इंस्टाग्राम यूजर के कहने पर पूरे 1 करोड़ रुपये का दान किया है। दरअसल सुशांत सिहं राजपूत के एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए आदित्य राज नाम के एक यूजर ने लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत मेरे पास पैसे नहीं हैं लेकिन मैं कुछ खाना डोनेट करना चाहता हूं। मैं यह कैसे कर सकता हूं प्लीज मुझे बताएं।' इस कमेंट के जवाब में सुशांत ने इस शख्स को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मैं तुम्हारे नाम पर 1 करोड़ रुपये डोनेट करूंगा और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि यह हमारे जरूरतमंद दोस्तों के पास तक सीधे पहुंचे और मैं इसे अपने इंस्टाग्राम 'Instagram' पर भी पोस्ट करूंगा कि तुमने मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया।'
बता दें कि कई बॉलीवुड सितारे केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। जहां शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख की मदद की है तो वहीं एक्ट्रेस सनी लियान ने 5 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं। शाहरुख के अलावा, ऋतिक रोशन, सोनाली बेंद्रे, फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन और अनुष्का शर्मा समेत अन्य बॉलीवुड हस्तियों के लोगों को आगे आने और केरल के लोगों की मदद करने का आग्रह किया है।
As promised my friend, @subhamranjan66, what you wanted to do has been done. You made me do this, so be extremely proud of yourself. You delivered exactly when it was needed.
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) August 21, 2018
Lots and lots of love. FLY🦋
Cheers 🦋🌪🌏✊🙏🏻❤️#MyKerala 🌳☀️💪🙏🏻❤️#KeralaReliefFunds pic.twitter.com/fqrFpmKNhK