सारा अली खान का खुलासा, इस बॉलीवुड एक्टर संग करना चाहती हैं शादी, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Mon, 12 Nov 2018 3:30:09

सारा अली खान का खुलासा, इस बॉलीवुड एक्टर संग करना चाहती हैं शादी, देखे वीडियो

फिल्म 'केदारनाथ ( Kedarnath ) ' से बॉलीवुड ( Bollywood ) में डेब्यू करने जा रही सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) की बेटी सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) टीवी के चर्चित शो कॉफी विद करण ( Koffee With Karan ) के छठवें सीजन में अपने पिता के साथ नजर आईगी, जहां वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे करेंगी। यह एपिसोड जल्द ही प्रसारित होगा। कुछ देर पहले ही चैनल के द्वारा इसका नया प्रोमो जारी किया गया है, जो कि बहुत ही एंटरटेनिंग है। हालांकि प्रोमो की सबसे खास बात यह है कि इसमें सारा अली खान ने रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) को लेकर ऐसी बात कही है कि आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) के तन बदन में आग लग जाएगी। असल में एक सवाल के जवाब में सारा अली खान कहती हैं कि वो रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं लेकिन उन्हें डेट नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि वे कार्तिक आर्यन ( Kartik Aryan ) को डेट करना चाहती हैं। यह बात सुनकर पक्का आलिया भट्ट को गुस्सा आने वाला है। दरहसल, यह हम सब जानते हैं कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की नजदीकियां किस कदर बढ़ी हैं और बातें तो यहां तक हो रही हैं कि दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इन सारी चीजों के बीच अगर आलिया भट्ट को पता चलेगा कि सारा अली खान उनके जिगर के टुकड़े से शादी करना चाहती हैं तो उनको गुस्सा आना तो लाजमी है

इसी दौरान सैफ ने कहा, अगर आपके पास पैसे हैं तो सारा को ले जा सकते हैं। इस पर सारा तुरंत सैफ से कहती हैं, ''आपको यह सब कहना बंद करना होगा। ये सब गलत है।'' दरसअल, मनी(धन) की बात सैफ ने इसलिए कही क्योंकि करण जौहर ने ही उनसे कहा था कि वे सारा के व्बॉयफेंड से मनी के बारे में सवाल कर सकते हैं।

bollywood,kedarnath,saif ali khan,sara ali khan,koffee with karan,karan johar,ranbir kapoor,alia bhatt,kartik aryan ,बॉलीवुड,केदारनाथ,सैफ अली खान,सारा अली खान,कॉफी विद करण,रणबीर कपूर,आलिया भट्ट

इस शो में सैफ और सारा से एक-दूसरे के कई राज शेयर करने की उम्मीद है जैसे, वे एक दूसरे के बारे में क्या पसंद करते हैं, उनकी कौन सी आदतें एक-दूसरे को परेशान करती हैं आदि। अभिनेता सैफ अपनी बेटी के डेब्यू के बारे में भी इस शो में बात करते नजर आने वाले हैं। क्योंकि सारा की फिल्म 'सिम्बा' की रिलीजिंग भी इस शो के करीब ही होगी।

bollywood,kedarnath,saif ali khan,sara ali khan,koffee with karan,karan johar,ranbir kapoor,alia bhatt,kartik aryan ,बॉलीवुड,केदारनाथ,सैफ अली खान,सारा अली खान,कॉफी विद करण,रणबीर कपूर,आलिया भट्ट

अपने करियर की शुरुआत कर रही सारा से करण उनकी हर चीज के बारे में सवाल पूछने वाले हैं। जैसे सैफ के सामने ही करण यह भी पूछने से गुरेज नहीं कर रहे कि जब उनके मम्मी-पापा की शादी टूटी तो उनकी परवरिश में क्या बदलाव आया? इसके अलावा उनसे उनकी सौतेली मां करीना कपूर खान और भाई तैमूर अली खान के साथ संबंधों को लेकर भी कई सवाल इस शो में सामने आने वाले हैं।

bollywood,kedarnath,saif ali khan,sara ali khan,koffee with karan,karan johar,ranbir kapoor,alia bhatt,kartik aryan ,बॉलीवुड,केदारनाथ,सैफ अली खान,सारा अली खान,कॉफी विद करण,रणबीर कपूर,आलिया भट्ट

सारा अपनी पहली फिल्म केदारनाथ स्क्रीन पर लेकर आ रहीं हैं। तो दर्शक भी उनके बारे में बहुत कुछ जानने के लिए बेकरार हैं। करण का मानना ​​है कि मस्का और मसालेदार सवालों के साथ इस शो को पूरा किया जाएगा, ऐसे में यह शो सारा, सैफ और उनके लिए तो मजेदार है ही बल्कि देखने वालों के लिए भी किसी तरह से कमजोर नहीं होगा। क्योंकि दर्शक सारा के रिश्तों में सबसे ज्यादा तो करीना और तैमूर को लेकर बहुत कुछ जानना चाहते हैं। एक स्रोत ने कुछ समय पहले हमारी सहयोगी बेवसाइट डीएनए को बताया था, 'सारा अली खान इस सीजन की शुरुआत करेंगी'।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com