वेटलिफ्टिंग करती नजर आईं कैटरीना कैफ, देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Tue, 27 Mar 2018 1:11:12

वेटलिफ्टिंग करती नजर आईं कैटरीना कैफ, देखे विडियो

सलमान खान और कटरीना कैफ बॉलीवुड की उन जोड़ियों में से हैं, जो ब्रेकअप के बाद भी एक दूसरे के बेहद करीब हैं। फिल्म टाइगर जिंदा है में दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया था जिसके चलतें फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार किया था। हाल ही में इन दोनों का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा। इस विडियो में कटरीना और सलमान खान एक ही मग से कॉफ़ी पीते दिखाई दे रहे है। इस विडियो के बाद हाल ही में कटरीना का एक और विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वे वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा हैः "जल्द ही कुछ आने वाला है, उसी के लिए मेहनत कर रही हूं।"

कटरीना कि आने वाली फिल्म शाहरुख खान के साथ 'जीरो' और आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' है। वैसे कहा तो यह भी जा रहा है कि वे सलमान खान के साथ 'भारत' में भी नजर आ सकती हैं।

bollywood,katrina kaif,thugs of hindostan,katrina viral video,viral video ,बॉलीवुड,कटरीना कैफ,कटरीना कैफ का विडियो,कटरीना कैफ का वायरल विडियो

वही सलमान खान कि बात कि जाए तो सलमान अपनी आगामी फिल्म रेस ३ को लेकर काफी चर्चा में है। ‘रेस’ एक सफल फ्रेंचाइजी है। इस सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी प्राप्त की है। ऐसे में इसके तीसरे भाग की सफलता भी तय मानी जा रही है। वैसे भी जिस फिल्म के साथ सलमान खान का नाम जुड़ जाता है वह 300 करोड़ी मान ली जाती है। यह सही है कि बॉलीवुड और बॉक्स ऑफिस ‘रेस-3’ की सफलता को लेकर आशान्वित नजर आ रहा है लेकिन जिसके हाथों में इसकी कमान है (दर्शक) वह सलमान खान को रेस-3 के लिए उपयुक्त नहीं मानता है।

जब से रेस-3 के साथ सलमान खान का नाम जुड़ा है दर्शक यह सोचकर परेशान हो रहा है कि किस तरह से सलमान सैफ अली खान की भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं। रेस सीरीज की सफलता में सैफ अली खान का अहम् योगदान है। ‘रेस’ का जिक्र होते ही दर्शकों के जेहन में सैफ अली खान का दाढ़ी से भरा चेहरा घूमने लगता है। ऐसे में वह सलमान खान को इस भूमिका में फिट नहीं पा रहा है। सलमान ने अपनी शर्तों के अनुरूप इस फिल्म की पटकथा में कुछ बदलाव करवाए हैं जो इसकी सफलता में बाधा बन सकते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com