सलमान खान ‘भारत’ की नायिका होंगी कैटरीना कैफ, एक और 300 करोड़ की तैयारी!

By: Priyanka Maheshwari Sat, 20 Jan 2018 10:44:55

सलमान खान ‘भारत’ की नायिका होंगी कैटरीना कैफ, एक और 300 करोड़ की तैयारी!

बॉक्स ऑफिस पर 2017 की सबसे बड़ी फिल्म देने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ के लिए कैटरीना कैफ को लेने का पूरा मानस बना चुके हैं। हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए उनके दिमाग में सिर्फ और सिर्फ कैटरीना कैफ रही हैं, हालांकि अभी तक फिल्म की स्टार कास्ट की घोषणा नहीं की गई है, सिवाय सलमान खान के।

bollywood,katrina kaif,Salman Khan,bharat,ali abbas zafar,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,भारत,सलमान खान,कैटरीना कैफ,अली अब्बास ज़फर,एंटरटेनमेंट,मनोरंजन

ज्ञातव्य है कि ‘भारत’ का निर्माण अतुल अग्निहोत्री करने जा रहे हैं जो सलमान खान के बहनोई हैं। इससे पूर्व अतुल सलमान खान को लेकर ‘बॉडीगार्ड’ बना चुके हैं। इस फिल्म में कैटरीना कैफ पर एक आइटम सांग फिल्माया गया था। बॉक्स ऑफिस पर सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी कामयाब फिल्में देने वाले अली अब्बास अब अंधविश्वास के शिकार हो गए हैं। वे अपनी सफलता के लिए सलमान और कैट को शुभ मानने लगे हैं। इसी के चलते वे कैटरीना कैफ के साथ दोबारा काम करना चाहते हैं। अली का मानना है कि कैटरीना कैफ और सलमान खान न सिर्फ उनके लिए लकी हैं अपितु इन दोनों की कैमिस्ट्री शानदार है। इसीलिए वे इसी जोड़ी को भारत में फिर से दोहराना चाहते हैं, जिसके चलते उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाए।

bollywood,katrina kaif,Salman Khan,bharat,ali abbas zafar,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,भारत,सलमान खान,कैटरीना कैफ,अली अब्बास ज़फर,एंटरटेनमेंट,मनोरंजन

इसके साथ ही जफर यह भी कह रहे हैं कि स्क्रिप्ट के अनुसार जो नायिका इसमें फिट बैठेगी उसे ही लिया जाएगा। लेकिन बॉलीवुड के सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म के लिए सलमान खान के साथ नायिका के तौर पर कैटरीना कैफ को साइन कर लिया गया है। वक्त आने पर उनके नाम की घोषणा की जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com