इन ‘खान’ सितारों के साथ जम सकती हैं सिर्फ ‘कैटरीना कैफ’

By: Priyanka Maheshwari Sun, 18 Feb 2018 09:56:39

इन ‘खान’ सितारों के साथ जम सकती हैं सिर्फ ‘कैटरीना कैफ’

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बातें हो रही हैं जिनके साथ सलमान खान और शाहरुख खान जुड़ हुए हैं। इन फिल्मों के बारे में यह कहा जा रहा है कि सलमान और शाहरुख तो तय हैं लेकिन उनकी नायिका कौन होगी इस पर मंथन चल रहा है। यह फिल्में हैं अली अब्बास जफर की ‘भारत’ और फरहान अख्तर की ‘डॉन-3’। इन दोनों फिल्मों में नायिका की भूमिका खासी महत्त्वपूर्ण है।

इन सितारों के साथ यदि नायिका के नामों पर गौर करें तो सिर्फ एक ही चेहरा सामने आता है और वह है कैटरीना कैफ का। कैटरीना सलमान और शाहरुख के पहले भी काम कर चुकी हैं और इस तरह की यह दोनों फिल्में बताई जा रही हैं उसे देखते हुए कैटरीना कैफ से उपयुक्त कोई और नायिका नजर नहीं आती है।

bollywood,Salman Khan,katrina kai,Shah Rukh Khan,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,कैटरीना कैफ,शाहरुख़ खान,सलमान खान

सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है में जबरदस्त एक्शन दृश्य कर चुकी कैटरीना कैफ शाहरुख खान की डॉन-3 में प्रियंका चोपड़ा का स्थान ले सकती हैं। जिस तरह की भूमिका डॉन में नायिका की है उसमें कैटरीना से बेहतर और कोई नहीं हो सकता है। हालांकि हवाएँ दीपिका पादुकोण का भी जिक्र कर रही हैं लेकिन दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ एक्शन नहीं कर सकती हैं।

bollywood,Salman Khan,katrina kai,Shah Rukh Khan,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,कैटरीना कैफ,शाहरुख़ खान,सलमान खान

सलमान खान की आगामी फिल्म ‘भारत’ के लिए भी कैटरीना को ही उपयुक्त पाया जा रहा है। सलमान खान के साथ पांच साल बाद आकर कैटरीना ने जो कामयाबी प्राप्त की है उसे देखते हुए यह महसूस हो रहा है कि दर्शक सलमान खान के साथ कैटरीना को पसन्द करता है। ऐसे में भारत के निर्माता अतुल अग्निहोत्री अपनी फिल्म में कैटरीना को ले सकते हैं। वैसे भी कैटरीना कैफ पिछले डेढ वर्ष से अतुल अग्निहोत्री को अपने फेवर में करने में लगी हुई हैं।

लाइफ बैरीज डॉट कॉम का आंकलन तो यही कह रहा है कि इन दोनों फिल्मों के लिए कैटरीना कैफ से बढक़र कोई नहीं हो सकता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com