कटरीना कैफ ने एक्‍सेप्‍ट किया सुई धागा चैलेंज, एक बार के ट्राई में ही सुई के अंदर डाल दिया धागा , देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 27 Sept 2018 11:34:30

कटरीना कैफ ने एक्‍सेप्‍ट किया सुई धागा चैलेंज, एक बार के ट्राई में ही सुई के अंदर डाल दिया धागा , देखे वीडियो

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन Varun Dhawan और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा Anushka Sharma की फिल्म 'सुई धागा Sui Dhaaga' 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है। और दोनों कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म का प्रमोशन करते हुए वरुण ने एक सुईधागा चैलेंज शुरू किया है। इस चैलेंज के दौरान कम से कम समय में सुई के अंदर धागा डालना है। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसके बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, आदित्‍य रॉय कपूर, रणवीर कपूर और शाहरुख खान के बाद अब कटरीना कैफ भी इस चैलेंज में कूद गई है।

जी हां, कटरीना ने भी यह चैलेंज एक्‍सेप्‍ट किया और एक बार के ट्राई में ही सुई के अंदर धागा डाल दिया। उन्‍होंने यह काम इतनी फुर्तीली से किया कि सब देखते रह गए। यह नहीं उन्‍होंने तो एक ड्रेस भी सिल दी। कटरीना का यह वीडियो वरुण धवन ने शेयर किया है और लिखा है कि थैक्‍यूट कटरीना, फाइनली तुमने कर लिया। देखें उन्‍होंने यह काम कैसे किया। अब देखना यह है कि इस सुई धागा चैलेंज कोन करता है।

बात की जाए फिल्म सुई धागा की तो इसका निर्देशक शरत कटारिया ने किया है। ये फिल्म भारत सरकार के मेड इन इंडिया कॉन्सेप्ट पर आधारित है। फिल्म में अनुष्का और वरुण के अलावा रघुवीर यादव ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com