"पैडमैन" चैलेंज को अब कैटरीना ने किया पूरा, हाथ में "पैड" पकड़ शेयर की तस्वीर

By: Sandeep Gupta Wed, 07 Feb 2018 1:12:54

"पैडमैन" चैलेंज को अब कैटरीना ने किया पूरा, हाथ में "पैड" पकड़ शेयर की तस्वीर

आगामी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘पैडमैन’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस काफी आशान्वित नजर आ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की सबसे सफलतम फिल्म साबित होगी। उम्मीद है यह 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड में एकजुटता नजर आ रही है। बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे इस फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, आमिर खान सार्वजनिक स्थानों पर अपने हाथों में ‘पैड’ लेकर फोटो शूट करवा रहे हैं, जो ‘पैडमैन’ का प्रचार है। हाल ही में अनुष्का और वरुण ने इस चैलेंज को पूरा करने के लिए कैटरीना कैफ को नॉमिनेट किया था। आज थोड़ी देर पहले ही कैटरीना ने भी अक्षय के #PadManChallenge के तहत एक तस्वीर को साझा किया है।

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

कैटरीना ने भी सभी की तरह हाथों में सैनिटरी नैपकिन को पकड़ा है और इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, “वरुण और अनुष्का मुझे टैग करने के लिए आपका शुक्रिया। हाँ मेरे हाथों में पैड है और इसमें शर्माने की कोई बात नहीं है…यह प्राकृतिक है। अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे को पैडमैन के लिए शुभकामनाएं। मैं इस चैलेंज के लिए अली अब्बास जफर, अनीता श्रॉफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा को नॉमिनेट कर रही हूं।

बता दें कि फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में अक्षय ने अरुणाचलम मुरुगनाथन की भूमिका निभाई है। अरुणाचलम ने ग्रामीण महिलाओं को सस्ते दामों में सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए थे। इस फिल्म में अक्षय की पत्नी की भूमिका में राधिका आप्टे नजर आएंगी। वहीं सोनम कपूर ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण रोल अदा किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com