नवाबी शौक, जिम में पसीना बहाने के लिए करीना कपूर ने पहनी एक लाख की जैकेट, तस्वीर वायरल

By: Priyanka Maheshwari Thu, 27 Sept 2018 5:45:13

नवाबी शौक, जिम में पसीना बहाने के लिए करीना कपूर ने पहनी एक लाख की जैकेट, तस्वीर वायरल

बॉलीवुड Bollywood की बेबो यानि करीना कपूर Kareen Kapoor अपने उम्दा फैशन टेस्ट और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। अक्सर उनकी हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। पार्टी की बात हो या रेड कार्पेट, उनका ड्रेसिंग सेन्स हमेशा सुर्खियों में रहता है।

bollywood,Kareena Kapoor,gucci jacket,gym ,बॉलीवुड,करीना कपूर

इतना ही नहीं उनका जिम लुक भी अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बना रहता है। हाल ही में करीना को जिम के बाहर अपनी खास दोस्त मलाइका अरोरा और अमृता अरोरा के साथ देखा गया। जिम के बाहर तीनों ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए। इस दौरान करीना की जैकेट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। दरअसल उन्होंने जो जैकेट पहना थो वो इतनी महंगी थी कि कीमत सुनकर आपके होश भी उड़ सकते हैं।

bollywood,Kareena Kapoor,gucci jacket,gym ,बॉलीवुड,करीना कपूर

करीना का महरून जैकेट Gucci ब्रांड का है जिसे उन्होंने ब्लैक टाइट्स के साथ पेयर किया है। इस लुक में वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। करीना के इस जैकेट की कीमत $1.400 है जो आपको लगभग 1,01,857 रुपये की कीमत में मिलेगी। वह इससे पहले भी कई बार जिम के लिए इतने महंगे अटायर में स्पॉट हो चुकी हैं। उन्हें Gucci के बैग्स और टीज बेहद पसंद हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com