परदे पर फिर नजर आ सकती है अजय-करीना की जोड़ी, निर्देशक आशुतोष गोवारिकर

By: Priyanka Maheshwari Tue, 27 Feb 2018 10:51:01

परदे पर फिर नजर आ सकती है अजय-करीना की जोड़ी, निर्देशक आशुतोष गोवारिकर

दो वर्ष पूर्व बॉक्स ऑफिस पर मोहनजोदारो का हादसा रचने वाले निर्माता निर्देशक इन दिनों मराठी फिल्म ‘आपला मानुष’ का हिन्दी रीमेक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के रीमेक अधिकार अभिनेता अजय देवगन से खरीद लिए हैं। अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूस की गई यह पहली मराठी फिल्म है, जो हाल ही में प्रदर्शित की गई है। इसे देखने के बाद आशुतोष ने तुरन्त इसके रीमेक का निर्णय लिया है।

bollywood,Kareena Kapoor,ajay devgn,ashutosh gowariker,aapla manus,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,करीना कपूर,अजय देवगन,आशुतोष गोवारिकर,आपला मानुष

आशुतोष गोवारिकर इसमें करीना कपूर को लेना चाहते हैं। करीना कपूर इन दिनों रिया कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग में व्यस्त हैं। करीना को फिल्म की पटकथा पसन्द आई है और उम्मीद है वे वीरे दी वेडिंग के बाद इस फिल्म को शुरू कर सकती हैं।

आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि फिल्म का निर्माण स्वयं आशुतोष करेंगे या कोई और। साथ ही इस फिल्म का नायक कौन होगा यह भी अभी तय नहीं है। वैसे सूत्रों के अनुसार इस फिल्म के लिए अजय देवगन से बातचीत जारी है। हो सकता है दर्शकों को एक बार फिर से परदे पर अजय देवगन और करीना कपूर साथ में काम करते नजर आ जाएं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com