'हेट स्टोरी 4' के Trailer में दिखा उर्वशी रौतेला का बोल्ड अंदाज, देख थम जायेगी साँसे

By: Priyanka Maheshwari Sat, 27 Jan 2018 3:26:55

'हेट स्टोरी 4' के Trailer में दिखा उर्वशी रौतेला का बोल्ड अंदाज, देख थम जायेगी साँसे

सनी देओल के साथ 'सिंह साहेब द ग्रेट' के साथ बॉलीवुड में करियर शुरू करने वाली एक्टर-मॉडल उर्वशी रौतेला की अगली फिल्म 'हेट स्टोरी-4' का ट्रेलर आउट हो गया है। हेट स्टोरी फ्रेंचाईजी अपने पहले भाग से ही बेहद ग्लैमरस रही है और इस साल आने वाले हेट स्टोरी 4 में तो बोल्डनेस का तड़का कुछ ज़्यादा ही है। फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसमें उर्वशी रौतेला काफ़ी ग्लैमरस नज़र आ रही हैं। ये दो भाइयों की कहानी है जो एक ही लड़की को अपने जाल में फंसाते हैं और बाद में वो लड़की बदला लेती है। हेट स्टोरी 4 को विशाल पंडया ने निर्देशित किया है। फिल्म में उर्वशी एक मॉडल का किरदार निभा रही हैं वहीं करण वाही एक फोटोग्राफर बने हुए हैं। खास बात यह है कि फिल्म 'हेट स्टोरी 4' अब 2 मार्च की जगह 9 मार्च की रिलीज की जाएगी।

bollywood,karan wahi,urvashi rautela,hate story 4,trailer ,बॉलीवुड,हेट स्टोरी-4,उर्वशी रौतेला,हेट स्टोरी 4 का ट्रेलर

बता दें, यह फिल्म 'हेट स्टोरी' सीरीज की चौथी फिल्म है। इससे पहले 'हेट स्टोरी' के तीनों पार्ट दर्शकों ने बेहद पसंद किए हैं। इस फिल्म से एक्ट्रेस इहाना ढिल्लन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं जिन्हें 'डैडी कूल मूंडे फूल' और 'टाइगर' के लिए पहचाना जाता है।

bollywood,karan wahi,urvashi rautela,hate story 4,trailer ,बॉलीवुड,हेट स्टोरी-4,उर्वशी रौतेला,हेट स्टोरी 4 का ट्रेलर

इसके अलावा फिल्म में करण वाही, उर्वशी रौतेला, सूरज पंचोली और गुरमीत चौधरी अहम किरदारों में नजर आएंगे। करण वाही इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com