रोमांस से भरी 'हेट स्टोरी 4', इस दिन आएगा ट्रेलर

By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 Jan 2018 4:04:44

रोमांस से भरी 'हेट स्टोरी 4', इस दिन आएगा ट्रेलर

करण वाही और उर्वशी रौतेला स्टारर 'हेट स्टोरी-4' की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है जिसका पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। इस पोस्टर में उर्वशी का साइड फेस नजर आ रहा है। उनके सुर्ख लाल होंठ फिल्म के कई राज छिपाए नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर 27 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि फिल्म 'हेट स्टोरी 4' अब 2 मार्च की जगह 9 मार्च की रिलीज की जाएगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में उर्वशी काफी बोल्ड अवतार में नजर आने वाली हैं। इसकी एक झलक तो आपको ट्रेलर में ही मिल जाएगी।

bollywood,karan wahi,urvashi,rautela,hate story 4,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरें,करण वाही,उर्वशी रौतेला,हेट स्टोरी-4,एंटरटेनमेंट खबरें,मनोरंजन खबरें

उर्वशी के साथ टीवी एक्टर करन वाही लीड रोल में नजर आने वाले हैं। बता दें, यह फिल्म 'हेट स्टोरी' सीरीज की चौथी फिल्म है। इससे पहले 'हेट स्टोरी' के तीनों पार्ट दर्शकों ने बेहद पसंद किए हैं। फिल्म का डायरेक्शन विशाल पांड्या ने किया है। उर्वशी से पहले इस सीरीज में पाउली दाम, सुरवीन चावला, डेजी शाह और जरीन खान हॉटनेस का तड़का लगा चुकी हैं। इस बार ये जिम्मेदारी उर्वशी और पंजाबी एक्ट्रेस इहाना ढिल्लन के कंधों पर है। इहाना हेट स्टोरी-4 से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।

bollywood,karan wahi,urvashi,rautela,hate story 4,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरें,करण वाही,उर्वशी रौतेला,हेट स्टोरी-4,एंटरटेनमेंट खबरें,मनोरंजन खबरें

उर्वशी की बात करें तो रैंप से चलकर बॉलीवुड में आने वाली उर्वशी ने अपने करियर की शुरुआत सनी देओल की फिल्म 'सिंह साहब दि ग्रेट' से की। इसके बाद साल 2016 में वह फिल्म 'सनम रे' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में नजर आईं। इस फिल्म में भी उर्वशी के हॉट लुक की काफी तारीफ हुई थी। इस फिल्म में वह एक खूबसूरत भूतनी के रोल में थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com