स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की लीडिंग एक्ट्रेस के नाम का हुआ खुलासा, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे करेंगी टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस

By: Priyanka Maheshwari Wed, 11 Apr 2018 4:43:01

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की लीडिंग एक्ट्रेस के नाम का हुआ खुलासा, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे करेंगी टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस

करण जौहर को बॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक माना जाता है, करण जौहर के बैनर धर्मा प्रॉडक्‍शन के तले बन रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 , जो की 2012 में आयी स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की का सीक्‍वल है की हाल ही में शूटिंग शुरू की गयी है, लेकिन फाइनल कास्ट की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, करण जौहर ने अन्य ऑफिशिअल ट्विटर अकाउंट पर ये जानकारी दी थी की, स्टूडेंट्स की जर्नी फिर से शुरू हो गए है लेकिन फाइनल कास्ट की जानकारी बुधवार यानि की 11 अप्रैल को दी जाएगी, आपकों बता दें की अभी कुछ देर पहले करण जौहर ने अपने ट्विटर के ऑफिशिअल अकाउंट पर फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 का पोस्टर रिलीज़ किया है, इस पोस्टर में टाइगर श्रॉफ नज़र आ रहे हैं। और उस पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा है की स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर फैमिली का नया एड्मिशन, साथ ही करण जौहर ने टाइगर श्रॉफ को टैग करते हुए लिखा है की टाइगर श्रॉफ इस फैमिली को लीड करेंगे।

बता दें की पिछले साल ही स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 के फर्स्ट लुक को आधिकारिक तौर पर रिलीज़ किया गया था तभी से सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। बता दें की कुछ देर पहले करण जौहर ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 की लीडिंग एक्ट्रेस के नाम की घोषणा सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करके की है, फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेस का नाम है तारा सुतारिया, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 तारा की डेब्यू फिल्म हैं। नाम का खुलासा करते हुए लिखा कि मुझे बहुत खुशी है कि तारा आप स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फैमिली का हिस्सा बनी। तारा सुतारिया बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी और बाल कलाकार के तौर पर भी काम कर चुकी है।

तारा सुतारिया ने बाल कलाकार के तौर पर वीडियो जॉकी के रुप में साल 2010 में डिजनी चैनल इंडिया के कार्यक्रम बिग बड़ा बूम में काम किया था। इसके बाद उन्हें ‘द स्यूट लाइफ ऑफ करन एंड कबीर’ से खास पहचान मिली। इस सीरियल में तारा ने विन्नी का किरदार निभाया था जो होटल राजमहल में काम करती है और होटल के मालिक की दोस्त होती है। साल 2013 में आया उनका सीरियल ‘ओए जस्सी’ भी खूब चला और उन्हें नोटिस किया गया।

बता दें कि करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के फाइनल स्टार कास्ट का नाम ऐलान करते हुए चंकी पांडे कि भतीजी अनन्या पांडे के नाम पर भी मुहर लगा दी है।

अनन्या का पोस्टर शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा फिल्म में तुम्हारा स्वागत है ,बता दें इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ दो एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे, दोनों ही इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं बता दें की स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 के फर्स्ट पार्ट स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में, एक्टर वरुण धवन, स‍िद्धार्थ मल्‍होत्रा और आलिया भट्ट नज़र आये थे, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर वरुण ,आलिया और स‍िद्धार्थ तीनों स्टार्स की डेब्यू फिल्म थी, लेकिन इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला और फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com