...तो आखिर इस वजह से सोशल मीडिया से दूर रहती है कंगना रनौत

By: Priyanka Maheshwari Sun, 15 Apr 2018 3:00:00

...तो आखिर इस वजह से सोशल मीडिया से दूर रहती है कंगना रनौत

टीवी शो 'वीएच1 इंसाइड एक्सेस' का हिस्सा बनने के दौरान सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा हुए कंगना ने बताया कि आखिर वो सोशल मीडिया पर एक्टिव क्यों नहीं है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर काफी समय बर्बाद होता है। उन्होंने कहा कि कई कारणों से सोशल मीडिया पर नहीं हूं और उनमें से एक यह है कि मुझे लगता है कि इसमें बहुत समय खराब होता है। लोग मुझे सोशल मीडिया पर अकाउंट खोलने की सलाह देते हैं।"

कंगना ने बताया, "मेरे एजेंट्स कहते हैं आप एक अकाउंट खोल लें। बेशक कोई पोस्ट न करें, हमें करने दें। लेकिन मुझे ये ठीक नहीं लगता। मैंने अपनी जिंदगी में कोई काम ऐसा नहीं किया, जिसमें मैं शामिल न रहीं हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं किसी भी तरह की बेईमानी अपने प्रशंसकों के साथ नहीं कर सकती। मुझे लगता हैं कि मैं ऐसा करके लाखों लोगों की नकल करूंगी। ऐसे रिश्ते नकली होते हैं।"

इन दिनों कंगना रनौत 'मणिकर्णिका' की शूटिंग कर रही हैं। इसके साथ वह फिल्म 'मेंटल है क्या' में भी नजर आएंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com