‘मणिकर्णिका’ के साथ याद आई ‘पद्मावत’, नहीं टूटेंगे इसके ये रिकॉर्ड, एक वर्ष पूरा हुआ

By: Geeta Sat, 26 Jan 2019 2:44:54

‘मणिकर्णिका’ के साथ याद आई ‘पद्मावत’, नहीं टूटेंगे इसके ये रिकॉर्ड, एक वर्ष पूरा हुआ

बॉक्स ऑफिस पर कल 25 जनवरी को जी स्टूडियो की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika The Queen Of Jhansi)’ का प्रदर्शन हो चुका है। विवादों से भरी इस फिल्म के प्रदर्शन के साथ ही हमें गत वर्ष इसी मौके पर प्रदर्शित हुई फिल्म ‘पद्मावत’ का ध्यान आया। ‘पद्मावत’ को लेकर देश भर में विरोध स्वरूप हिंसक आंदोलन तक हुए थे। फिल्म का विरोध करने वाली राजस्थान की करणी सेना ने फिल्म को राजस्थान में प्रदर्शित नहीं होने दिया। राजस्थानी दर्शक अपने प्रदेश की इस गौरव गाथा को देखने से वंचित रह गए। हालांकि उन्होंने इसे टीवी पर जरूर देखा और सराहा। निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की इस फिल्म को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदर्शित करने दिया गया था। इस फिल्म का जितना विरोध हुआ था, दर्शकों ने इसे उतना ही ज्यादा पसन्द किया था। यह वर्ष 2018 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर लाइफ टाइम 302 करोड़ का कारोबार किया। ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4 ऐसे रिकॉर्ड कायम किए थे, जिन्हें शायद ही कोई दूसरी फिल्म तोडऩे में सफल होगी। आइए डालते हैं एक नजर ‘पद्मावत’ के उन रिकॉड्र्स पर जो इसने अपने प्रदर्शन के साथ बनाए थे—

bollywood,kangana ranaut,manikarnika,manikarnika the queen of jhansi,deepika padukone,padmavat,sanjay leela bhansali ,बॉलीवुड,कंगना रानौत,मणिकर्णिका,दीपिका पादुकोण,पद्मावत

1. सर्वाधिक सिनेमाघरों में हुआ प्रदर्शन — गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शित होने वाली संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ पहली ऐसी फिल्म है जिसे भारत भर में 4500 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया था। इसके अतिरिक्त इसे ओवरसीज में 1500 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया था। यह अपने आप में ‘पद्मावत’ के नाम दर्ज एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे कोई अन्य फिल्म नहीं तोड़ पाएगी। इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का प्रदर्शन हुआ है लेकिन उसे भारत में 3000 स्क्रीन्स से ही संतुष्ट होना पड़ा है। ओवरसीज में इसे 700 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया है।

2. सर्वाधिक ओपनिंग लेने वाली फिल्म — संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का प्रदर्शन गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व 25 जनवरी को हुआ था। इस दिन इस फिल्म के पेड प्री व्यू शो आयोजित किए गए थे, जिनके जरिये इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का कारोबार किया था। देश के कुछ चुनिंदा शहरों और सिनेमाघरों में आयोजित किए गए इन शो के जरिये ‘पद्मावत’ ने जो कमाई की वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके बाद इस फिल्म ने 26 जनवरी को रेगूलर शोज में प्रदर्शित होकर 19 करोड़ का कारोबार करते हुए अपने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ (पेड प्रीव्यू के 5 करोड़ सहित) की ओपनिंग का इतिहास बनाया, जो इस मौके पर प्रदर्शित हुई उससे पहले की किसी भी फिल्म ने नहीं बनाया था।

bollywood,kangana ranaut,manikarnika,manikarnika the queen of jhansi,deepika padukone,padmavat,sanjay leela bhansali ,बॉलीवुड,कंगना रानौत,मणिकर्णिका,दीपिका पादुकोण,पद्मावत

3. सर्वाधिक वीकेंड ओपनिंग वाली फिल्म बनी — गणतंत्र दिवस के मौके पर अब तक जितनी भी फिल्मों को प्रदर्शन हुआ है, उनमें एक मात्र ‘पद्मावत’ ऐसी फिल्म रही है जिसने प्रदर्शन के तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इस फिल्म ने महज तीन दिन—26 जनवरी से 28 जनवरी— में बॉक्स ऑफिस पर 114 करोड़ का कारोबार किया था। यह रिकॉर्ड अब तक सिर्फ और सिर्फ ‘पद्मावत’ के नाम है।

4. 3सौ करोड़ी क्लब में पहुंचने वाली इकलौती फिल्म — दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अभिनीत यह फिल्म पहली ऐसी फिल्म बनी है जिसने गणतंत्र के मौके पर प्रदर्शित होकर 300 करोड़ क्लब में अपना नाम पहुंचाया है। इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शित हुई ऐसी एक भी फिल्म नहीं है जिसने यह रिकॉर्ड बनाया हो। संभवत: इसके बाद शायद ही ऐसी कोई फिल्म आएगी जो ‘पद्मावत’ के 300 करोड़ी रिकॉर्ड को तोडऩे में सफल होगी। ‘पद्मावत’ ने 302 करोड़ का कारोबार किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com