Box Office Report : अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी ‘मणिकर्णिका’, उम्मीद से ज्यादा कमाया ‘ठाकरे’ ने
By: Geeta Sat, 26 Jan 2019 1:41:36
वर्ष की सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार रही कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका (Manikarnika Box office Report)’ कल प्रदर्शित हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि यह पहले दिन कम से कम 13 से 15 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी लेकिन यह फिल्म ट्रेड विश्लेषकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पायी है। भारत भर में 3000 स्क्रीन्स पर इसे हिन्दी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित किया गया था। हालांकि इसे पद्मावत के मुकाबले कम स्क्रीन्स मिले। फिर भी जितनी इसकी चर्चा थी उसके अनुसार यह बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में असफल रही है। कंगना रनौत अभिनीत और निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन 8.75 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।
#Manikarnika picked up towards evening, after an ordinary/dull start in morning... #RepublicDay holiday [today] should witness a big turnaround... Sure, there’s appreciation, but it has to convert into footfalls... Fri ₹ 8.75 cr. India biz. #Hindi #Tamil #Telugu
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2019
उम्मीद से ज्यादा कमाए ‘ठाकरे’ ने
वहीं दूसरी ओर मणिकर्णिका के साथ ही प्रदर्शित हुई शिव सेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ ने बॉक्स ऑफिस पर ट्रेड विश्लेषकों के अनुमान को धत्ता बताते हुए बेहतरीन शुरूआत की है। इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा था कि यह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ढाई से तीन करोड़ तक का कारोबार करने में सफल होगी लेकिन इसने इन उम्मीदों से कुछ ज्यादा का कारोबार कर लिया है। प्राप्त समाचारों के अनुसार ‘ठाकरे’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ का कारोबार किया है। इसके शनिवार और रविवार को और बढऩे के आसार हैं। साथ ही माउथ पब्लिसिटी के चलते हुए इस फिल्म के वर्किंग डेज में भी बेहतरीन कारोबार की उम्मीद की जा रही है।