Box Office Prediction: ‘मणिकर्णिका’ की कमाई में आएगा जबरदस्त उछाल, ‘ठाकरे’ को भी मिलेंगे दर्शक
By: Geeta Sat, 26 Jan 2019 9:29:32
गत शुक्रवार 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई फिल्मों ‘मणिकर्णिका’ और ‘ठाकरे’ के बारे में ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान है कि इन दोनों फिल्मों के कारोबार में शनिवार और रविवार को जबरदस्त उछाल आएगा। विशेष कर मणिकर्णिका के कारोबार में। दोनों ही फिल्मों के माउथ पब्लिसिटी बेहतरीन रही है। साथ में मीडिय से भी खुलकर तारीफ की है। ऐसे में दर्शकों की पदचाप सिनेमाघरों में बढ़ेगी इसमें कोई दो राय नहीं है।
‘ठाकरे’ ‘मणिकर्णिका’ से पीछे रहेगी इसमें कोई शक नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि मणिकर्णिका को ओवरसीज सहित 3700 स्क्रीन्स मिली हैं जबकि ‘ठाकरे’ को सिर्फ 1500 स्क्रीन्स मिली हैं। इसके अतिरिक्त ‘ठाकरे’ सिर्फ महाराष्ट्र में ही लोकप्रिय हैं, जहाँ के मराठी लोग उन्हें अपना मसीहा मानते हैं। देश के बाकी हिस्सों में उनका प्रभाव कम हैं। यहाँ पर फिल्म सिर्फ अपनी खासियत के चलते दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफल होगी। शनिवार और रविवार दो दिनों में ‘ठाकरे’ बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10-11 करोड़ का कारोबार कर सकती है। इस तरह से यह फिल्म तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ के लगभग कारोबार करने में सफल हो जाएगी।
जबकि ‘मणिकर्णिका’ ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है जिसे लेकर दर्शकों में उत्सुकता है। वैसे भी जब जब परदे पर इतिहास को दिखाया जाता है दर्शक उन्माद की तरह सिनेमाघर में जाता है और फिल्म का आनन्द लेता है। ‘मणिकर्णिका’ की चहुं ओर तारीफ हो रही है जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म शनिवार और रविवार को कमोबेश 15-17 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। उम्मीद है शनिवार को उसका कारोबार 16 करोड़ के लगभग रह सकता है, वहीं रविवार को भी यह फिल्म इतना की कमा सकती है। अर्थात् तीन दिन में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सफल हो जाएगी।