ओवरसीज में बेहतर है ‘मणिकर्णिका’ का कलेक्शन, ‘उरी’ ने कमाए 34 करोड़
By: Geeta Fri, 01 Feb 2019 09:43:57
गत सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हुई मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जरूर अब तक औसत सफलता प्राप्त की है लेकिन इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में अपने चार दिन के सफर में 14.40 करोड़ का कारोबार करके आगे के सफर की झलक दिखा दी है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म ओवरसीज मार्केट से कम से कम 45 करोड़ तक का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी।
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक यूएसए कनाडा में 7.15 लाख डॉलर, यूएई और जीसीसी में 5.55 लाख डॉलर, यूके में 1.52 लाख डॉलर, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड और फिजी में 2.01 लाख डॉलर की कमाई कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर भारत में अब तक यह फिल्म अपने 7 दिनों के सफर में अनुमानित 64 करोड़ तक का कारोबार कर चुकी है। गुरुवार के शोज अभी जारी हैं लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मणिकर्णिका 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.20 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।
#Manikarnika crosses $ 2 mn [₹ 14.24 cr] from international markets [till 29 Jan 2019]... Key markets:
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2019
USA+Canada: $ 715k
UAE+GCC: $ 555k
UK: $ 152k
Australia+NZ+Fiji: $ 201k
Other territories still being updated. #Overseas
पिछले तीन सप्ताह से लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही ‘उरी’ भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओवरसीज में भी बहुत शानदार कमाई कर रही है। ‘उरी’ ने ओवरसीज मार्केट में 29 जनवरी तक 4 मिलियन डॉलर से ज्यादा अर्थात् 34.63 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। यह फिल्म भारतीय सेना द्वारा 2016 में पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है। आदित्य धर निर्देशित फिल्म में विक्की कौशल भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म जम्मू एवं कश्मीर में वर्ष 2016 में उरी में हुए आतंकवादी हमले पर आधारित है, जिसके बाद पाकिस्तानी कब्जे वाले इलाके के आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। इस फिल्म से देश के राजनीतिज्ञ भी ‘जोश’ महसूस कर रहे हैं, जो टीम की खुशी की बड़ी वजह है। प्रधानमंत्री से लेकर रक्षा मंत्री, उप राष्ट्रपति और मनोहर पर्रिकरजी जोश महसूस कर रहे हैं। कई लोग फिल्म की सराहना कर रहे हैं, तमाम सैन्य जनरल भी इसकी तारीफ कर रहे हैं।
#UriTheSurgicalStrike is a global hit... Nears $ 5 mn mark #Overseas... Till 29 Jan 2019: $ 4,861,562 [₹ 34.63 cr]... Breakup:
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2019
USA+Canada: $ 2.744 mn
UAE+GCC: $ 1.070 mn
Australia: $ 526k
UK: $ 202k
Singapore: $ 171k
NZ: $ 89k
South+East Africa: $ 37k
Fiji: $ 12k
Poland: $ 10k