Box Office Report: सधे कदमों से आगे बढ़ती ‘मणिकर्णिका’, ‘एक लडक़ी को...’ को कड़ी टक्कर
By: Geeta Sat, 02 Feb 2019 4:49:40
गत सप्ताह प्रदर्शित हुई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ ने शुक्रवार को प्रदर्शन के आठ दिन पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस (Manikarnika Box Office Report) को बड़ी अपेक्षाएँ थी लेकिन उनकी यह अपेक्षा पूरी तरह से फलीभूत नहीं हो पायी। फिल्म ने 8 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 64.65 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। गत शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘इक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा (Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga Box Office Report)’ का प्रदर्शन हुआ है लेकिन इससे ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ के कारोबार पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।
जहाँ ‘एक लडक़ी...’ ने बॉक्स ऑफिस पर 3.30 करोड़ का कारोबार किया है, वहीं दूसरी ओर ‘मणिकणिका: झांसी की रानी’ ने 3.40 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। 8वें दिन के कारोबार को मिलाकर यह फिल्म अब तक 64.65 करोड़ का कमा चुकी है। अपने दूसरे सप्ताह के वीकेंड तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सफल हो जाएगी। दूसरे सप्ताह का सफर पूरा होने पर ‘मणिकणिका: झांसी की रानी’ के बारे में अनुमान है कि यह 81 करोड़ से ज्यादा एकत्रित करने में सफल हो जाएगी। इसके बाद उसका लक्ष्य 100 करोड़ के आंकड़ें को छूना होगा। हालांकि इस आंकड़ें तक पहुंचना उसके लिए मुश्किलों भरा नजर आ रहा है।
#Manikarnika takes a dip on [second] Fri... Should gather speed again over the weekend... [Week 2] Fri 3.50 cr. Total: ₹ 64.65 cr. India biz. #Hindi #Tamil #Telugu
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 2, 2019
#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga had a lacklustre start, but picked up at select urban centres towards evening... Growth on Day 2 and Day 3 essential for a respectable weekend total... Fri ₹ 3.30 cr [1500 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 2, 2019
‘मणिकणिका: झांसी की रानी’ में कंगना रनौत ने लार्जर दैन लाइफ किरदार रानी लक्ष्मीबाई का निभाया है। उन्होंने अपने अभिनय से इस किरदार को परदे पर पूरी तरह से जीवंत कर दिया है। परदे पर उनकी राजसी चाल, पहनावा, बोलना का अंदाज उन्हें रानियों की तरह पेश करता है। इससे यह भी महसूस होता है कि उन्होंने अपने किरदार को निभाने के लिए कड़ी मेहनत की है। विशेष रूप से उनके तलवारबाजी के दृश्य शानदार हैं।