काजोल ने उठाया 'स्वच्छ भारत' का जिम्मा, बनीं 'स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत' की ब्रांड एंबेसडर

By: Priyanka Maheshwari Thu, 11 Jan 2018 7:13:56

काजोल ने उठाया 'स्वच्छ भारत' का जिम्मा, बनीं 'स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत' की ब्रांड एंबेसडर

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को हाल ही में 'स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत' पहल की एडवोकेसी एंबेसडर चुना गया है। बता दे, स्वच्छता संबंधी मामलों से जुड़ी मौतों को रोकने की सक्रिय समर्थक अभिनेत्री काजोल 'स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत' पहल की एडवोकेसी एंबेसडर नियुक्त हुई हैं। इस बात की जानकारी खुद काजोल ने अपने ट्विटर अकाउंट से बताई। काजोल ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए लोगों से स्वच्छता दूत बनने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने का आग्रह किया। काजोल ने कहा, "हिंदुस्तान यूनिलीवर की पहल स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत 'हाथ मुंह बम' के लिए एडवोकेसी एंबेसडर के रूप में चुना जाना बड़े सम्मान की बात है। मैं लोगों से स्वच्छता दूत बनने और बेहतर कल के निर्माण में योगदान देने का आग्रह करती हूं।"

काजोल के पति व अभिनेता अजय देवगन ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com