‘जंगली’ का पहला पोस्टर जारी, हॉलीवुड निर्देशक की पहली हिन्दी फिल्म
By: Sandeep Gupta Mon, 05 Feb 2018 2:29:07
वर्ष 2018 में बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है जो निश्चित तौर पर बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर देंगी। इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन के साथ-साथ बॉलीवुड के उन सितारों की फिल्में आएंगी जो इनसे कुछ कमतर हैं।
ऐसे ही एक सितारे हैं विद्युत जामवाल, जिन्होंने हिन्दी फिल्मों में खलनायक के तौर पर एंट्री की थी लेकिन अब वे नायक के तौर पर आ रहे हैं। कमांडो, बादशाहो, बुलेट राजा, फोर्स में नजर आए विद्युत जामवाल की अगली फिल्म ‘जंगली’ है, जिसे हॉलीवुड निर्देशक चक रसेल निर्देशित कर रहे हैं। चक रसेल हॉलीवुड में ‘द मास्क’ और ‘स्कॉर्पियन किंग’ जैसी सफलतम फिल्में दे चुके हैं। ‘जंगली’ इस वर्ष दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इस तस्वीर को साझा करते हुए तरण ने जानकारी दी है कि ‘‘यह रही एक्शन एडवेंचर फिल्म जंगली की एक्सक्लूसिव तस्वीर। इस फिल्म में विद्युत जामवाल हैं। फिल्म को हॉलीवुड के निर्देशक चक रसेल निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिये एक परिवार और हाथियों के साथ उनके रिश्तोंकी कहानी को दर्शाया जाएगा।’’
इस पहले लुक में विद्युत का लुक काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। तस्वीर में विद्युत जंगलों के बीचों बीच नजर आ रहे हैं और उनके पीछे एक विशाल हाथी खड़ा है। इस तस्वीर में विद्युत के हाथों में हाथी दांत नजर आ रहे हैं।
Here's an EXCLUSIVE pic from the action-adventure film #Junglee... Stars Vidyut Jammwal... Hollywood director Chuck Russell [#TheMask, #ScorpionKing] tells a unique story of a family and their relationship with elephants. pic.twitter.com/Ig6V9WN0F2
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2018