अपने 21वें जन्मदिन पर मॉम श्रीदेवी को याद कर जाह्नवी कपूर ने लिखा भावुक खत

By: Priyanka Maheshwari Sat, 03 Mar 2018 4:38:12

अपने 21वें जन्मदिन पर मॉम श्रीदेवी को याद कर जाह्नवी कपूर ने लिखा भावुक खत

बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है। पति बोनी कपूर के अलावा बेटी जाह्नवी और खुशी को भी मां श्रीदेवी की मौत से दुख हैं। बोनी कपूर के बाद अब बेटी जाह्नवी कपूर ने अपनी मां के लिए एक लेटर लिखा है। जाह्नवी 7 मार्च को अपना 21वां जन्मदिन मनाएंगी और इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। जाह्नवी ने अपनी मां को याद करते हुए कुछ ऐसी बातें लिखी हैं, जो पढ़कर आप भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पाएंगे।

अपने दिल का दर्द बयां कर रही जाह्नवी ने अपने पोस्ट में कहा 'मेरे अंदर एक खालीपन है और मैं जानती हूं कि मुझे इसके साथ जीना सीखना होगा। इस खालीपन के साथ भी मैं आपका प्यार महसूस कर सकती हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि आप मुझे इस दुख और दर्द से बचा रही हैं। जब भी मैं अपनी आंखें बंद कर रही हूं मुझे सिर्फ अच्छी बातें याद आती हैं। मुझे मालूम है कि आप ऐसा कर रही हैं। आप हमारी जिंदगी में ब्लेसिंग थीं। हम खुशनसीब हैं कि आप हमारे साथ इतना समय रहीं। लेकिन आप इस दुनिया के लिए नहीं बनी थीं। आप बहुत अच्छी, बहुत पवित्र और प्यार से भरी हुई थीं। इसलिए ऊपरवाले ने आपको वापस बुला लिया, लेकिन कम से कम आप हमारे पास रहीं।'

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

जाह्नवी ने आगे लिखा-'मेरे दोस्त हमेशा मुझसे कहते थे कि मैं बहुत ही खुश रहती हूं और अब मुझे एहसास हुआ कि वो सब आपकी वजह से था। मुझे किसी पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप मेरे पास हो। आप मेरी आत्मा का एक हिस्सा हो, मेरी बेस्ट फ्रेंड हो। पूरी जिंदगी आपने सबको कुछ दिया और अब मैं भी आपको कुछ देना चाहती हूं मां। मैं चाहती हूं कि आप मुझ पर प्राउड फील करो। हर सुबह उठकर मैं बस यही विश करती थी कि एक दिन आप मुझ पर गर्व महसूस करो। लेकिन मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं अब भी उसी प्रॉमिस के साथ दिन की शुरुआत करूंगी क्योंकि आप अभी भी यहीं हो मेरे पास, मैं आपको महसूस करती हूं। आप मुझमे, खुशी और पापा में जिंदा हो। आपका जो एहसास हमारे अंदर है वो अभी के लिए तो काफी है, लेकिन हमेशा के लिए नहीं।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com