'धड़क' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जाह्नवी और ईशान खट्टर की लव स्टोरी देख आपका दिल भी धड़कने लगेगा

By: Priyanka Maheshwari Mon, 11 June 2018 2:52:11

'धड़क' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जाह्नवी और ईशान खट्टर की लव स्टोरी देख आपका दिल भी धड़कने लगेगा

हिंदी सिनेमा में अपना पहला कदम रखने जा रही श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जान्हवी के लाखों फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तो दिल थाम के बैठिए क्योंकि ट्रेलर में जाह्नवी और भाई ईशान खट्टर की लव स्टोरी देखकर आपका दिल धड़कने लगेगा।

मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक


जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क, नागार्जुन मंजुले की मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है इसलिए कहानी को लेकर कोई नयापन तो नहीं दिखता लेकिन फिल्म में जाह्नवी को लेकर उत्सुक रहे हैं, जिसकी एक झलक उन्हें आज देखने मिली है। जाह्नवी ने इस फिल्म में पार्वती का रोल निभाया है जबकि ईशान ने मीत मधुकर का। करीब तीन मिनट के इस ट्रेलर में आशुतोष राणा भी नज़र आये हैं।

धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर में जहां इमोशनल कर देने वाले बेहतरीन सीन हैं वहीं आपको एक्शन के साथ जाह्नवी और ईशान की डांस कमेस्ट्री भी साफ दिखाई देगी।

बता दे, साल 2016 में आई मराठी की बदला लेने वाली रोमांटिक कहानी सैराट में आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरू ने लीड रोल किया था। महज चार करोड़ रूपये में बनी सैराट ने 110 करोड़ रूपये की कमाई की है। धड़क पहले 6 जुलाई को रिलीज़ होने वाली यह फ़िल्म अब 20 जुलाई को रिलीज़ होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com