'बागी 2' में माधुरी के 'एक दो तीन' पर आइटम नंबर करेंगी जैकलीन फर्नांडिस

By: Sandeep Gupta Thu, 08 Feb 2018 12:46:42

'बागी 2' में माधुरी के 'एक दो तीन' पर आइटम नंबर करेंगी जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन फर्नांडिस अपनी एक्टिंग के अलावा डांसिंग स्किल्स की वजह से भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। अब जैकलीन सुपर डांसर माधुरी दीक्षित के सालों पहले मचाए तहलके को एक बार फिर दोहराएंगी। जी हां, खबर है कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'बागी 2' में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस आइटम सॉन्ग करती नजर आएंगी। खास बात यह है कि यह आइटम सॉन्ग माधुरी दीक्षित के 'एक दो तीन' का नया वर्जन होगा। फिल्म बागी 2 के डायरेक्टर अहमद खान इस गाने को फिर से रिक्रिएट कर रहे हैं। अहमद खान एक समय में 'चोली के पीछे' गाने में सरोज खान के असिस्टेंट थे।

bollywood,jacqueline fernandez,baaghi 2,tiger shroff,disha patani,madhuri dixit,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,जैकलीन फर्नांडिस,टाइगर श्रॉफ,दिशा पाटनी,बागी 2,एक दो तीन,माधुरी दीक्षित

बता दें, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की धुन पर पर बने इस गाने को अलका याज्ञनिक ने आवाज दी थी जबकि सरोज खान ने इसकी कोरियॉग्रफी की थी। अब 3 दशक बाद सरोज खान के आशीर्वाद से अहमद खान इस गाने को दोबारा रिक्रिएट कर रहे हैं । वहीं, गाने को गणेश आचार्य कोरियॉग्राफ कर रहे हैं जो खुद ऑरिजनल वर्जन में बैकअप डांसर थे। एक इंटरव्यू में अहमद ने बताया, 'यह गाना बागी 2 की कहानी में बिल्कुल फिट बैठता है। यह दर्शकों के पसंदीदा गानों में से एक है और मैंने गणेश से सरोज जी के स्टेप्स को नए गाने में भी रखने को कहा है। साथ ही डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से भी कहा कि वह माधुरी दीक्षित के पिंक आउटफिट को ध्यान में रखते हुए ही जैकलिन का कॉस्ट्यूम डिजाइन करें। मैं पुराने गाने वाला ही फील नए वर्जन में भी चाहता हूं। टाइगर श्रॉफ और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी बागी-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। दोनों इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि दोनों ही एक्टर की फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है। ऐसे में दोनों के चाहनेवालों को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। और अब तो जैकलीन के आइटम डांस का तड़का भी इस इंतजार को बढ़ा रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com