अपनी फॅमिली संग यूरोप में बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं जैकलिन, यह है एक्ट्रेस की विशलिस्ट

By: Priyanka Maheshwari Sat, 11 Aug 2018 11:58:51

अपनी फॅमिली संग यूरोप में बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं जैकलिन, यह है एक्ट्रेस की विशलिस्ट

सबके दिलों पर राज करने वाली जैकलिन फर्नांडिस को उनकी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जाना जाता हैं। अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी जैकलिन ने बहुत ही काम समय में बॉलीवुड में अपना नाम बना किया और आज वे वर्तमान समय की देश की शीर्ष बॉलीवुड अदाकाराओं में से एक हैं। खासकर अपने डांस मूव्स से जैकलिन ने अपनी अलग फैन फॉलोइंग तैयार की है। 11 अगस्त को जैकलिन का बर्थडे है और इस मौके को वह अपनी फैमिली और फ्रेंडस के साथ यूरोप में खास बना रही हैं।

जैकलिन आखिरी दफा सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ में नजर आई थी। इस फिल्म में जैकलिन के एरियल डांस मूव्स खासे चर्चाओं में थे। इसके अलावा इसी साल ‘बागी 2’ में भी जैकलिन ने माधुरी दीक्षित के आयकॉनिक सॉन्ग ‘एक…दो…तीन’ पर अपने डांस मूव्स से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। हालांकि, यह गाना विवादों में ही ज्यादा रहा था। जैकलिन की इस साल दो फिल्में रिलीज हुई हैं। इसके अलावा इसी साल जैकलिन ने अपने फैशन ब्रांड भी लॉन्च किया है। इसी रिपोर्ट के मुताबिक जैकलिन ने अपनी विशलिस्‍ट को लेकर कहा- ‘मुझे कुछ चीजों से बहुत लगाव है और उनमें से एक है पियानो बजाना, हॉर्सराइडिंग और कुकिंग। ये सब करने के लिए मैं कुछ दिन के लिए काम से छुट्टी भी ले लेती हूं। मैं उर्दू भी सीखना चाहती हूं। यह भाषा बहुत ही खूबसूरत है।’

खैर हम आपको जैकलिन के बर्थडे प्लान के बारे में बता रहे हैं। एनबीटी की एक रिपोर्ट की मानें तो जैकलिन यूरोप में इसे फैमिली के साथ एन्जॉय कर रही हैं। उनका यह 33वां बर्थडे है। इस रिपोर्ट के मुताबिक जैकलिन ने कहा- ‘अभी तक पूरा साल काफी व्यस्त गुजरा है। मुझे खुशी है कि अब मैं अपने परिवार के लिए वक्‍त निकाल पाई और अब मैं अपने इस खास दिन को परिवार के साथ सेलिब्रेट करूंगी।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com