जैकलीन फर्नांडिस ने कहा शादी हो या ना हो पर मां बनने से कोई नहीं रोक सकता

By: Priyanka Maheshwari Mon, 29 Jan 2018 12:29:24

जैकलीन फर्नांडिस ने कहा शादी हो या ना हो पर मां बनने से कोई नहीं रोक सकता

'रेस 3' मे सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर उनके फैंस यकीनन हैरान हो सकते हैं। अपनी लव लाइफ के बारे में बताते हुए कहा है कि वह जब तक शादी नहीं करना चाहती है जब तक उन्हें कोई खास इन्सान नहीं मिल जाता। बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार जैकलीन फर्नाडिस ने कहा मैं सेटेल नहीं होऊंगी अगर मुझे कोई खास और अच्छा व्यक्ति नहीं मिलता। लेकिन मुझे कोई भी मां बनने से नहीं रोक सकता है।

bollywood,jacqueline fernanades,Salman Khan ,जैकलीन फर्नाडिस,सलमान खान

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इसका मतलब यब बिल्कुल नहीं है कि 'मैं मां नहीं बनूंगी, मुझे मां बनने से कोई नहीं रोक सकता। मेरी जिंदगी में बच्चा आने से कोई नहीं रोक सकता'। बता दें, इससे पहले जैकलीन का नाम सलमान खान के साथ भी जोड़ा जा चुका है। इसके अलावा जैकलीन का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर के साथ भी जोड़ा जा चुका है।

बता दे, जैकलिन ने अपने गृह नगर कोलंबो में अपना पहला रेस्तरां खोला है, जिसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं। कैमा सूत्र नाम के इस रेस्तरां में श्रीलंका के व्यंजन परोसे जाएंगे।

हाल ही में जैकलीन छुट्टियां बिताने इंडोनेशिया पहुंची हुई थीं। यहां जैकलीन अपने दोस्तों के साथ पानी में मस्ती करती दिखीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com