क्या इरफान खान की यह फिल्म चीन बॉक्स ऑफिस पर मचा पायेंगी तहलका?

By: Priyanka Maheshwari Thu, 08 Mar 2018 5:29:12

क्या इरफान खान की यह फिल्म चीन बॉक्स ऑफिस पर मचा पायेंगी तहलका?

चीन में आमिर खान और सलमान खान की फिल्मों की सफलता के बाद अब इरफान खान अभिनीत 'हिंदी मीडियम' चीन में 4 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। चीन में विदेशी फिल्मों को प्रदर्शित किए जाने को लेकर एक निश्चित संख्या निर्धारित की गई है, जिसके तहत हर साल कुछ ही विदेशी फिल्म चीन में रिलीज हो पाती हैं लेकिन इन सबके बीच चीन में भारतीय फिल्मों की उपस्थिति बढ़ रही है।

भारत की शिक्षा प्रणाली पर आधारित 'हिंदी मीडियम' की रिलीज के लिए चीनी अधिकारियों ने मुख्य पोस्टर के बजाय फिल्म के टीजर पोस्टर का विकल्प चुना।

टी-सीरीज के निर्माता भूषण कुमार ने जारी बयान में कहा, "इस कहानी में एक अद्वितीय मोड़ है। 'हिंदी माध्यम' का कंटेट बेहतरीन है और यहां इरफान एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय प्रतिभाशाली कलाकार हैं।"

'हिंदी मीडियम' साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित है। इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर भी प्रमुख भूमिका में हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com