निर्धारित तारीख से एक सप्ताह पहले रिलीज़ होगी इरफान खान की 'कारवां', ऐश्वर्या की 'फन्ने खान' से होगा क्लैश

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 June 2018 08:36:10

निर्धारित तारीख से एक सप्ताह पहले रिलीज़ होगी इरफान खान की 'कारवां', ऐश्वर्या की 'फन्ने खान' से होगा क्लैश

इरफान खान अभिनीत 'कारवां' अपनी निर्धारित तारीख से एक सप्ताह पहले 3 अगस्त को रिलीज होगी। निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रोनी स्क्रूवाला फिल्म की फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर दो सप्ताह पहले प्रसारित होगी। इसमें दुलकर सलमान और मिथिला पालकर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह फिल्म तीन ऐसे अनजान लोगों के ईद-गिर्द घूमती हैं, जिनकी अनजाने में एक-दूसरे से मुलाकात होती है और तीनों ही जीवन के विभिन्न पहलुओं से वाकिफ होते हैं। फिल्म को केरल के खूबसूरत इलाकों में फिल्माया गया है।

bollywood,irrfan khan,karwaan,aishwarya rai,fanne khan,karwaan movie,karwaan songs,download karwaan movie,fanne khan,fanne khan movie,fanne khan songs,download fanne khan movie ,बॉलीवुड,इरफ़ान खान,कारवां,ऐश्वर्या राय,फन्ने खान

ऐश्वर्या की फिल्म 'फन्ने खान' से होगा क्लैश

ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'फन्ने खान' की रिलीज एक बार फिर से टल गई है। पहले यह फिल्म 15 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसे आगे बढ़ाकर 13 जुलाई को रिलीज करने का फैसला किया था। लेकिन एक बार फिर इस फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव किए गए है अब यह फिल्म सिनेमाघरों में 3 अगस्त को रिलीज होगी। 3 अगस्त को यह फिल्म इरफान खान की फिल्म 'कारवां' से क्लैश करेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com