पुलवामा हमले का असर: पाकिस्तान में प्रदर्शित नहीं होगी ‘टोटल धमाल’

By: Geeta Mon, 18 Feb 2019 3:21:38

पुलवामा हमले का असर: पाकिस्तान में प्रदर्शित नहीं होगी ‘टोटल धमाल’

आगामी शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही निर्माता अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) पुलवामा हमले के बाद एक बड़ा निर्णय लेते हुए अपनी फिल्म को पाकिस्तान में प्रदर्शित न करने की घोषणा कर दी है। अजय देवगन ने यह निर्णय पाकिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठन द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए हमले के विरोध में लिया है, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। अजय ने ट्वीट कर कहा, ‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ की टीम ने फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का फैसला किया है।’

अभिनेता रितेश देशमुख ने भी ट्वीट कर कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का फैसला किया गया है। पुलवामा हमले का भी 2016 में उरी में हुए हमले की तरह दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों पर असर पड़ा है।

भारत में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने रविवार को कहा कि फिल्म निमार्ताओं को नृशंस हमले के बाद पाकिस्तान में अपनी फिल्में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com