इम्तियाज करेंगे ‘ऋषि’ का इंतजार, उनके बिना कैसे बन सकती है ‘लव आजकल-2’!

By: Geeta Sat, 26 Jan 2019 4:35:36

इम्तियाज करेंगे ‘ऋषि’ का इंतजार, उनके बिना कैसे बन सकती है ‘लव आजकल-2’!

कड़ाके की ठंड के बीच में बॉलीवुड के गलियारों को इन दिनों जो खबर गर्मी प्रदान कर रही है वह यह कि निर्माता निर्देशक इम्तियाज अली अपनी सफल फिल्म ‘लव आजकल’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं जिसमें वे सैफ अली खान के साथ उनकी बेटी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को लेने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सैफ अली खान दमदार रोल में होंगे। पहली बार सैफ अपनी बेटी सारा के साथ बड़े परदे पर नजर आएंगे। फिल्म में सैफ का कैमियो नहीं होगा बल्कि उनका रोल काफी दमदार होगा। वह फिल्म में सारा के पिता के रूप में ही नजर आएंगे। ‘लव आजकल-2’ की शूटिंग संभवत इम्तियाज इसी साल मई-जून में शुरू कर सकते हैं। पार्ट टू में पहले पार्ट से सैफ को रिपीट किया गया है।

सीक्वल में सैफ अली खान को तो दोहराया जा रहा है लेकिन क्या इस फिल्म में ऋषि कपूर नजर नहीं आएंगे। पहले भाग में ऋषि कपूर का अहम् किरदार था। क्या इम्तियाज अली उनके बिना फिल्म बनाएंगे। इम्तियाज से मीडिया से जब इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है। कहा जाता है कि इम्तियाज और ऋषि कपूर एक-दूसरे के काफी निकट हैं। ऐसे में वे ऋषि कपूर को लेकर पूछे जा रहे सवालों को कोई जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं।

bollywood,imtiaz ali love aaj kal,imtiaz ali,rishi kapoor,saif ali khan ,बॉलीवुड,इम्तियाज अली,ऋषि कपूर,सैफ अली खान

ऋषि कपूर फिल्म में होंगे या नहीं यह तो नहीं कहा जा सकता। लेकिन इस बात की संभावना जरूर बनती है कि निर्माता ‘शो मस्ट गो ऑन’ की तर्ज पर ऋषि कपूर के बिना ही यह फिल्म शुरू हो जाए। कहा जा रहा है कि गत वर्ष जब इम्तियाज इस फिल्म की पटकथा पर काम कर रहे थे तब उनके जेहन में ऋषि कपूर का किरदार था। उन्हें ध्यान में रखकर ही कहानी को आगे लिखा गया है। आज हालात बदल गए हैं। ऋषि कपूर अपनी बीमारी को लेकर पिछले चार माह से न्यूयार्क में अपना इलाज करवा रहे हैं। उनके बारे में अभी यह तय नहीं है कि उनका कब तक भारत लौटना संभव होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com