इम्तियाज अली की अगली फिल्म ‘लैला मजनूं’, एकता कपूर के साथ

By: Pinki Wed, 14 Feb 2018 7:33:10

इम्तियाज अली की अगली फिल्म ‘लैला मजनूं’, एकता कपूर के साथ

गत वर्ष शाहरुख खान के साथ ‘जब हैरी मेट सेजल’ बना कर अपने हाथ जला चुके निर्देशक इम्तियाज अली ने अपनी अगली फिल्म ‘लैला मजनूं’ की घोषणा के साथ ही उसकी प्रदर्शन तिथि और उसका पहला पोस्टर जारी किया है। यह फिल्म आगामी 4 मई को परदे पर प्रस्तुत होगी। इस फिल्म का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले एकता कपूर करने जा रही हैं।

हिन्दी सिनेमा में आधुनिक प्रेम कहानियों को परदे पर उतारने वाले इम्तियाज अली अब स्वयं को सफल बनाने के लिए एपिक प्रेम कहानी ‘लैला मजनूं’ बना रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म की कथा-पटकथा और संवाद लिखे हैं। एकता कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म के लिए इम्तियाज अली क्लासिक रोमांटिक स्टोरी ‘लैला मजनूं’ के जादू को अपने अंदाज में परदे पर पेश करेंगे। हालांकि इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली नहीं बल्कि उनके भाई शाजिद अली करेंगे। यह उनके करियर की पहली निर्देशित फिल्म होगी।

हमारी याद्दाश्त के मुताबिक बॉलीवुड में ‘लैला मजनूं’ के नाम से दो फिल्मों का पहले भी निर्माण हो चुका है। एक फिल्म में शम्मी कपूर ने अपने शुरूआत दौर में मजनूं की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की असफलता के बाद शम्मी कपूर को शशधर मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘जंगली’ में अपने अंदाज में पेश किया, जहाँ से उनकी सफलता का दौर शुरू हुआ था। दूसरी फिल्म वर्ष 1976 में आई निर्देशक एच.एस. रवैल की थी, जिसमें ऋषि कपूर और रंजीता कौर ने लैला मजनूं की भूमिका अभिनीत की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त की थी।

अमिताभ बच्चन के तूफानी एंग्री यंगमैन के दौर में ऋषि कपूर बॉलीवुड के अगले ऐसे सितारे थे, जो एकल नायक के तौर पर सुपर हिट फिल्में देते थे। ‘लैला मजनूं’ ने जो सफलता प्राप्त की थी उसमें उनके अभिनय के साथ-साथ निर्देशन, कसी हुई कथा पटकथा और गीत संगीत की भी अहम् भूमिका थी। इस फिल्म की कथा पटकथा अबरार अल्वी ने लिखी थी। अल्वी इस फिल्म से पहले वर्षों तक अभिनेता निर्माता निर्देशक गुरुदत्त के साथ काम कर चुके थे।

अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘जब वी मेट’, ‘लव आजकल’ और ‘रॉक स्टार’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले इम्तियाज अली सफलता प्राप्त कर पाते हैं या नहीं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com