जयपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर सांभर रोड पर पापड़ बेच रहे हैं ऋतिक रोशन, तस्वीरे वायरल

By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Feb 2018 7:31:32

जयपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर सांभर रोड पर पापड़ बेच रहे हैं ऋतिक रोशन, तस्वीरे वायरल

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी पहली बायोपिक सुपर 30 की शूटिंग में बिजी हैं जिसके चलतें इन दिनों रास्ते पर साइकिल चलाकर पापड़ बेचते नजर आ रहे हैं। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आपको तस्वीर देखकर खुद ही यकीन नहीं आएगा लेकिन है तो ये सच ही। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जयपुर में चल रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीर जयपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर सांभर रोड पर क्लिक की गई है। इस तस्वीर के साथ-साथ ऋतिक की वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं।

बता दें कि आनंद कुमार के किरदार को बखूबी निभाने के लिए ऋतिक खास तरीके की डाइट को फॉलो कर रहे हैं जिसके तहत उन्होंने अपना कई किलो वजन घटा लिया है। इससे पहले भी शूटिंग की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज हो सकती है।

bollywood,bollywood news,Hrithik Roshan,super 30 ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,ऋतिक रोशन,सुपर 30

इस फिल्म के जरिए टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। मृणाल मशहूर सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में काम कर चुकी हैं। फिल्म विकास बहल के निर्देशन में बन रही है और इसे फैंटम और रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की कहानी बिहार के रहने वाले आनंद कुमार पर आधारित है, जो हर साल ऐसे 30 बच्चों को आईआईटी की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े हैं। उनकी कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट आईआईटी में सिलेक्ट होते हैं। आनंद इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सम्मानित हो चुके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com