ऋतिक रोशन के साथ इस फिल्म में नज़र आ सकती है सारा अली खान, करियर की तीसरी फिल्म

By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 Jan 2018 11:10:23

ऋतिक रोशन के साथ इस फिल्म में नज़र आ सकती है सारा अली खान, करियर की तीसरी फिल्म

‘मर्द’ अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने करियर की शुरूआत के साथ ही बॉलीवुड के कुछ दिग्गजों को अपनी प्रतिभा से अपने मोहपाश में बांध लिया है। सारा अली खान इन दिनों अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्माण एकता कपूर अपने चचेर भाई अभिषेक कपूर के निर्देशन में कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आने वाले हैं।

जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार बॉलीवुड की ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी नई फिल्म ‘सुपर 30’ में सारा अली खान को कास्ट करना चाहते हैं। मिड-डे के अनुसार ऋतिक ने इसको लेकर फिल्म के निर्देशक विकास बहल से बात की है। विकास अब सारा अली खान के नाम पर विचार कर रहे हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही सारा को इस प्रोजेक्ट से जुडऩे की आधिकारिक घोषणा होगी।

bollywood,Hrithik Roshan,sara ali khan,super 30,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरें,एंटरटेनमेंट खबरें,मनोरंजन खबरें,ऋतिक रोशन,सारा अली खान

ज्ञातव्य है कि कुछ दिनों पूर्व ही बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की हवा बह रही थी कि निर्माता निर्देशक आशुोष गोवारिकर अपनी आगामी संजय दत्त-अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म में सारा अली खान को अर्जुन कपूर के अपोजित लेना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि इस सम्बन्ध में उन्होंने सारा अली खान की माँ अमृता सिंह से बातचीत भी की है। कहा जा रहा है कि अमृता सिंह को आशुतोष का प्रस्ताव पसन्द आया है जिसके चलते यह उम्मीद की जा रही है कि सारा आशुतोष की फिल्म में काम कर सकती हैं। आशुतोष की यह फिल्म एक ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है। उनकी पिछली फिल्म मोहन-जो-दारो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com