सुपर-30 की फाइनल हुई रिलीज डेट, इन रिर्सोसेज से पूरी हो रही है फिल्म

By: Geeta Mon, 11 Feb 2019 08:29:31

सुपर-30 की फाइनल हुई रिलीज डेट, इन रिर्सोसेज से पूरी हो रही है फिल्म

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के अभिनय से सजी गणितज्ञ आनन्द कुमार की बायोपिक फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30)’ को लेकर बड़ी खबर बॉलीवुड के गलियारों में आई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि को तय कर लिया गया है। यह अब जुलाई 26 (Super 30 Release Date) को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। पहले यह फिल्म 25 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली थी।

Hrithik Roshan,super 30,super 30 release date,bollywood,bollywood gossips hindi,bollywood news hindi ,ऋतिक रोशन,सुपर 30,सुपर 30 रिलीज डेट,सुपर 30 रिलीज तारीख,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

मीटू कैम्पेन में निर्देशक विकास बहल का नाम आने के बाद इस फिल्म के निर्देशक के तौर पर विकास बहल को हटा दिया गया था। तभी से फिल्म अधर में लटक गई थी। हालांकि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी लेकिन इसका पोस्ट प्रोडक्शन काम और सम्पादन रह गया था।
फिल्म को पूरा करने के लिए अभी तक निर्माताओं की ओर से किसी निर्देशक का चुनाव नहीं किया गया है।

Hrithik Roshan,super 30,super 30 release date,bollywood,bollywood gossips hindi,bollywood news hindi ,ऋतिक रोशन,सुपर 30,सुपर 30 रिलीज डेट,सुपर 30 रिलीज तारीख,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

कहा जा रहा है कि सुपर 30 (Super 30) को पूरा करने के लिए प्रोडक्शन हाउस अपने इन हाउस रिसोर्सेज से ही इसे पूरा कर रहा है। इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने दृश्यों में वास्तविकता लाने के लिए कड़ी धूप में राजस्थान की सडक़ों पर रिक्शा तक चलाया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ मृणाल ठाकुर, अमित साध और नंदिश संधू नजर आएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com