सिर्फ एक बदलाव के साथ 'ओमेर्टा' को मिला 'ए' प्रमाणपत्र

By: Priyanka Maheshwari Thu, 19 Apr 2018 3:53:39

सिर्फ एक बदलाव के साथ 'ओमेर्टा' को मिला 'ए' प्रमाणपत्र

राजकुमार राव की फिल्म ओमेर्टा जो कल यानि 20 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज़ को अब टाल दिया गया है और खबरों कि माने तो अब यह फिल्म 4 मई को रिलीज़ होगी। हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक कुख्यात आंतकवादी अहमद उमर सईद शेख की जिंदगी पर आधारित है। दरअसल इस फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर सेंसर बोर्ड को आपत्ति है और इसी के चलते इस फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड से ग्रीन सिग्नल नहीं मिला है। सर्टिफिकेट न मिल पाने के चलते फिल्म की तारीख में बदलाव किया गया है। वही अब खबरें आ रही है कि फिल्म को 'ए' प्रमाणपत्र मिल गया है।

हंसल मेहता पहले भी अपनी फिल्मों को लेकर सेंसर बोर्ड से दो-दो हाथ कर चुके हैं। वह 'ओमेर्टा' में छेड़छाड़ नहीं किए जाने को लेकर सेंसर बोर्ड से जूझने के लिए तैयार थे। इससे पहले एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि वह एक भी कट लगाने की इजाजत नहीं देंगे। हालांकि, फिल्म सिर्फ एक प्रमुख कट लाने का आदेश दिया गया। यह उस सीन में में है जब शेख (अभिनेता राजकुमार राव) जेल में पेशाब कर रहा है और उस दौरान बाहर भारत का राष्ट्रगान बज रहा है।

सेंसर बोर्ड ने इस आपत्तिजनक दृश्य से राष्ट्र गान को हटाने के लिए कहा है।

फिल्म 'ओमेर्टा' के निर्माता फुरकान खान ने कहा, "हमें फिल्म के इस दृश्य से राष्ट्रगान को हटाने के लिए कहा गया है और इसकी जगह पर बैंकग्राउंड संगीत को रखने के लिए कहा गया है। हमने खुशी से इसका पालन किया और फिल्म को ए प्रमाणपत्र मिला, जिसकी फिल्म हकदार है।"

फिल्म की रिलीज शुक्रवार को तय थी, लेकिन अब यह 4 मई को रिलीज होगी। इसका मुकाबला उमेश शुक्ला की अमिताभ बच्चन-ऋषि कपूर की पिता-पुत्र संबंधों पर आधारित कॉमेडी फिल्म '102 नॉट ऑउट' से होगा जो उसी दिन रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com