'गोल्‍ड' की बम्पर ओपनिंग के साथ 2018 की तीसरी सबसे बड़ी अभिनेत्री बनीं मौनी रॉय, इन 7 बड़ी हीरोइनों को किया पीछे

By: Priyanka Maheshwari Thu, 16 Aug 2018 11:30:45

'गोल्‍ड' की बम्पर ओपनिंग के साथ 2018 की तीसरी सबसे बड़ी अभिनेत्री बनीं मौनी रॉय, इन 7 बड़ी हीरोइनों को किया पीछे

अक्षय कुमार की फिल्‍म 'गोल्‍ड' का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन जबरदस्त रहा है। 15 अगस्‍त पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की इस फिल्‍म ने पहले दिन 25.25 करोड़ की शानदार ओपनिंग दी है। इस बेहतरीन ओपनिंग के साथ ही 'गोल्‍ड' इस साल की तीसरी सबसे ज्‍यादा ओपनिंग पाने वाली फिल्‍म बन गई है। इसी के साथ यह अदाकारा मौनी रॉय की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है।

अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ मौनी रॉय की डेब्यू फिल्म है। ‘गोल्ड’ की इतनी बेहतरीन कमाई के साथ मौनी रॉय अब साल 2018 की ऐसी तीसरी सबसे बड़ी हीरोइन बन गई हैं, जिनकी फिल्म ने इतनी बेहतरीन ओपनिंग ली है। मौनी रॉय ने ‘गोल्ड’ के साथ दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, दिशा पाटनी, सोनम कपूर, करीना कपूर खान और इलियाना डिक्रूज जैसी हीरोइनों को धूल चटा दी है। इन हीरोइनों की इस साल रिलीज हुई फिल्में टॉप 10 ओपनिंग डे ग्रॉसर्स की लिस्ट में शामिल हैं।

संजू (सोनम और अनुष्का): 34.75 करोड़ रुपये
रेस 3 (जैकलीन और डेजी): 29.17 करोड़ रुपये
गोल्ड (मौनी रॉय): 25.25 करोड़ रुपये
बागी 2 (दिशा पाटनी): 25.10 करोड़ रुपये
सत्यमेव जयते (आयशा शर्मा): 20.52 करोड़ रुपये
पद्मावत (दीपिका पादुकोण): 19 करोड़ रुपये
वीरे दी वेडिंग (करीना और सोनम): 10.70 करोड़ रुपये
पैडमैन (राधिका आप्टे): 10.40 करोड़ रुपये
रेड (इलियाना डिक्रूज): 10.04 करोड़ रुपये
राजी (आलिया भट्ट): 7.53 करोड़ रुपये


फिल्म ‘गोल्ड’ में मौनी रॉय ने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया है, जिसमें उनको खूब पसंद किया जा रहा है। मौनी रॉय जितनी तबीयत से अक्षय को स्क्रीन पर पीटते दिखती हैं, उसे देखकर लोग यह कह रहे हैं कि इस किरदार को उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com