येलो कलर की ड्रेस में बड़ी Cute नज़र आई तैमूर की बहन इनाया, गणपति का आशीर्वाद लेने अर्पिता के घर पहुंची

By: Priyanka Maheshwari Fri, 14 Sept 2018 5:11:38

येलो कलर की ड्रेस में बड़ी Cute नज़र आई तैमूर की बहन इनाया, गणपति का आशीर्वाद लेने अर्पिता के घर पहुंची

मायानगरी में हर जगह गणपति की धूम है। जहां एक ओर सलमान खान Salman Khan के पूरे परिवार ने इस त्योहार को मनाया तो वहीं कपूर सिस्टर्स भी पीछे नहीं रहीं हालांकि इस दौरान करीना और सैफ के लाडले तैमूर कहीं नजर नहीं आए। तैमूर भले ही नहीं दिखे हों अभी तक लेकिन उनकी बहन इनाया Innaya को जरूर स्पॉट किया गया। करीना कपूर की ननद सोहा अली खान Soha Ali Khan और कुणाल खेमू Kunal Khemu ने भी गणेश चतुर्थी का त्योहार सेलिब्रेट किया।

bollywood,ganesh chaturthi 2018,soha ali khan,kunal khemu,innaya,arpita khan,Salman Khan ,बॉलीवुड,बॉलीवुड,गणेश चतुर्थी,अर्पिता खान,अरबाज़ खान,सलीम खान,सलमान खान,सोहेल खान,जॉर्जिया एंड्रियानी,सोहा अली खान,सैफ अली खान,तैमुर,करीना कपूर,कुनाल खेमू,इनाया

दरअसल, सोहा और कुणाल दोनों अर्पिता के घर गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। सोहा और उनकी बेटी इनाया ने मैचिंग येलो कलर की ड्रेस पहन रखी थी। ऐसा लगता है कि इनाया को भी येलो कलर बेहद पसंद है तभी तो रक्षाबंधन के मौके पर भी उन्होंने इसी कलर की ड्रेस पहनी थी। सोहा अली खान ने इस दौराना येलो कलर का पटियाला सूट पहन तो वहीं कुणाल ने ब्लैक कुर्ते के साथ ऑफ व्हाइट धोती पैंट पहनी थी। सबसे ज्यादा ध्यान खींचा इनाया ने। येलो और पिंक कलर की ड्रेस में इनाया बेहद क्यूट नजर आ रहीं थीं। उन्होंने सिर के ऊपर एक पोनी भी बना रखी थी।

bollywood,ganesh chaturthi 2018,soha ali khan,kunal khemu,innaya,arpita khan,Salman Khan ,बॉलीवुड,बॉलीवुड,गणेश चतुर्थी,अर्पिता खान,अरबाज़ खान,सलीम खान,सलमान खान,सोहेल खान,जॉर्जिया एंड्रियानी,सोहा अली खान,सैफ अली खान,तैमुर,करीना कपूर,कुनाल खेमू,इनाया

बता दे, हर साल की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी का पर्व सलमान खान के परिवार ने बड़ी धूम-धाम से मनाया। पिछले 14 साल से सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में गणपति की स्थापना हो रही थी। लगभग पहली बार बीते साल खान परिवार ने यह फैसला लिया कि बप्पा सलमान खान के घर नहीं बल्कि अर्पिता के घर पधारेंगे।

bollywood,ganesh chaturthi 2018,soha ali khan,kunal khemu,innaya,arpita khan,Salman Khan ,बॉलीवुड,बॉलीवुड,गणेश चतुर्थी,अर्पिता खान,अरबाज़ खान,सलीम खान,सलमान खान,सोहेल खान,जॉर्जिया एंड्रियानी,सोहा अली खान,सैफ अली खान,तैमुर,करीना कपूर,कुनाल खेमू,इनाया

असल में गणपति पूजा का वक्त अर्पिता का सबसे पसंदीदा समय है, जिस कारण खान परिवार ने यह फैसला लिया है। पिछले साल की तरह इस साल भी अर्पिता ने अपने घर पर बप्पा का धूम-धाम से स्वागत किया है और उनकी स्थापना की है। अर्पिता के घर पर मलाइका अरोड़ा, सलीम खान, सलमान खान, हेलेन, सलमा खान, सोहेल खान, कटरीना कैफ, अमृता अरोड़ा, अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी पहुंचीं। लंबे समय से खबर आ रही थी कि गणेश चतुर्थी के मौके पर जॉर्जिया के पिता बेटी के रिश्ते की बात अरबाज के परिवार से करेंगे। ये बात सच निकली। जॉर्जिया के पिता भी इस फंक्शन में पहुंचे।

bollywood,ganesh chaturthi 2018,soha ali khan,kunal khemu,innaya,arpita khan,Salman Khan ,बॉलीवुड,बॉलीवुड,गणेश चतुर्थी,अर्पिता खान,अरबाज़ खान,सलीम खान,सलमान खान,सोहेल खान,जॉर्जिया एंड्रियानी,सोहा अली खान,सैफ अली खान,तैमुर,करीना कपूर,कुनाल खेमू,इनाया

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com