रियल लाइफ विलेन्स से प्रेरित होकर बनी बॉलीवुड की ये फ़िल्में
By: Ankur Mon, 12 Feb 2018 3:45:24
बॉलीवुड कई सालों से अपनी फिल्मों और कहानियों के लिए जाना जाता हैं। बॉलीवुड की फिल्मों कि कहानियों में कुछ तो असल जिंदगी से ली गई हैं और वे फ़िल्में दर्शकों को पसंद भी आई हैं। ऐसी कई फ़िल्में हैं जो रियल लाइफ विलेन्स से प्रेरित होकर बनाइ गई हैं और परदे पर उन विलेन्स को हीरो कि तरह पेश करती हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में जो रियल लाइफ विलेन्स कि कहानी पर आधारित थी।
* बैंडिट क्वीन : डकैत फूलन देवी के जीवन पर आधारित इस फिल्म में सीमा बिस्वास मुख्य किरदार में है। शेखर कपूर की इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ट फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्दशन का भी पुरस्कार मिला था।
* पान सिंह तोमर : एक सैनिक और एथलीट से बाघी डकैत बने पान सिंह तोमर के जीवन पर आधारित यह फिल्म बेहद शानदार है। तिग्मांशु धुलिया की इस फिल्म में इरफान खान मुख्य भूमिका में है। नेश्र्नल गेम्स में गोल्ड जीतने वाले पान सिंह तोमर की फिल्म को भी नेश्र्नल अवॉर्ड मिला।
* सिन्स : कई आपत्तिजनक सीन के चलते विनोद पांडे की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया। फिल्म कैथलिक पादरी और एक महिला के प्रेम संबंध की सच्ची घटना पर आधारित हैं। इस फिल्म का काफी विरोध भी हुआ था। केरल के एक पादरी को एक शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध और हत्या के मामले में मौत की सजा हुई थी।
* वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई : मिलन लथूरिया की यह फिल्म मुंबई अंडरवर्ल्ड की दुनिया को बेहद करीब से दिखाती है। हाजी मस्तान और दाउद इब्राहिम के जीवन पर बनी इस फिल्म ने अंडरवर्ल्ड की काली दुनिया पर राज करने वाले डॉन की अच्छाई और उसूलों को दर्शाया था। फिल्म बेहद सफल रही थी।
* स्पेशल 26 : नीरज पांडे की इस फिल्म की कहानी आधारित है सबसे कुख्यात ओपेरा हाउस में की गई चोरी पर, जिसमें नकली सीबीआई बन कर एक शख्स और उसकी कुछ लोगों की टीम मशहूर ज्वैलरी वाले को करोड़ों को चूना लगा कर चंपत हो जाते हैं। फिल्म टिकट खिड़की पर भी खूब चली।
* शूटआउट ऐट वडाला : साल 2013 में आई संजय गुप्ता की यह फिल्म देश में पहले दर्ज हुए एंकाउटर पर आधारित है। मुंबई पुलिस ने सबसे पहला एंकाउंटर मान्या सुर्वे का डॉं अंबेडकर कॉलेज, वडाला में जनवरी 11, 1982 को किया था। यह फिल्म काफी हिट रही।
* शूटआउट ऐट लोखंडवाला : शूटआउट ऐट लोखंडवाला कहानी है एटीएस के चीफ, ए। ए। खान की, जो 16 नवंबर 1991 को 400 पुलिसकर्मियों के साथ लोखंडवाला कॉम्प्लैक्स में एक कुख्यात गैंगस्टर माया दोलास का एंकाउंटर करते हैं। अपूर्व लाखिया की इस फिल्म में विलेन को ही असली हीरो दिखाया गया है ।