वो बॉलीवुड फ़िल्में जो टीचर स्टूडेंट के रिलेशन को दर्शाती हैं

By: Ankur Thu, 15 Feb 2018 1:34:02

वो बॉलीवुड फ़िल्में जो टीचर स्टूडेंट के रिलेशन को दर्शाती हैं

बॉलीवुड फिल्मों कि कहानी अपनी अलग ही छाप दर्शकों पर छोडती हैं। बॉलीवुड में कई हजारों फ़िल्में आई हैं और हर फिल्म कि कहानी में कुछ अलग पहलु देखने को मिलता हैं। ऐसा ही एक पहलु है जो अधिकतर फिल्मों में काम में लिया गया। और वो हैं स्टूडेंट-टीचर का पहलु। इस स्टूडेंट-टीचर के पहलु को भी बॉलीवुड फिल्मों में अलग-अलग तरीके से दिखाया गया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। तो आइये हम बताते हैं कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिसमें स्टूडेंट-टीचर का कनेक्शन देखने को मिला।

bollywood,teacher student relation,faltu,tare zameen par,mohabbatein,pathshala,aarakshan,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़

* तारे जमीन पर : लगातार बदलते सिलेबस और स्कूलों में बच्चों पर बढ़ते पढ़ाई के प्रेशर ने नन्हें-मुन्नों के लिए काफी परेशानियां खड़ी की हैं। ऐसे में कई बार पेरंट्स हर बच्चे को इस दौड़ का हिस्सा बनाने की कोशिश करते हैं। इसी गंभीर विषय पर आमिर खान अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'तारे जमीन पर' लेकर आए। इस फिल्म में डिस्लेक्सिया से जूझ रहे बच्चों को पढ़ाने के तरीके और उन्हें ट्रीट करने के सही तरीकों को दिखाया गया था।

bollywood,teacher student relation,faltu,tare zameen par,mohabbatein,pathshala,aarakshan,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़

* मोहब्बतें : इस फिल्म में अमिताभ बच्चन नारायण शंकर नाम के टीचर के किरदार में नजर आए थे, जो गुरुकुल में बेहद अनुशासन बनाए रखते थे। लेकिन ऐसे में आता है राज आर्यन, जिसने इस कॉलेज की फिजाओं में प्यार का रंग घोल दिया।

bollywood,teacher student relation,faltu,tare zameen par,mohabbatein,pathshala,aarakshan,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़

* फालतू : हालांकि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म कॉलेज के बैक बैंचर्स के छिपे हुए टैलेंट को सामने वाली फिल्म थी। इस कॉमेडी फिल्म में जैकी भगनानी, पूजा गुप्ता, चंदन रॉय जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म में अरशद वारसी और रितेश देशमुख टीचर बने नजर आए थे।

bollywood,teacher student relation,faltu,tare zameen par,mohabbatein,pathshala,aarakshan,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़

* पाठशाला : इस फिल्म में शाहिद कपूर पहली बार टीचर बने नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पायी थी, लेकिन म्यूजिक टीचर बने शाहिद कपूर और स्कूल के प्रिंसिपल बने नाना पाटेकर के किरदारों को काफी पसंद किया गया था।

bollywood,teacher student relation,faltu,tare zameen par,mohabbatein,pathshala,aarakshan,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़

* आरक्षण : टीचर और स्टूडेंट्स के बीच के रिश्तों पर बनी फिल्मों में एक फिल्म है निर्देशक प्रकाश झा की 'आरक्षण', जो इसी मुद्दे पर बनी है। इस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन एक स्कूल के प्रिंसिपल के किरदार में थे, जो आगे चलकर एक समाज सेवक बन जाते हैं। 'प्रभाकर आनंद के किरदार में अमिताभ ने सिस्टम से जूझते हुए काफी अहम और सकारात्मक बदलाव दिखाए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com